Bihar politics: रक्षाबंधन पर तेजस्वी का सियासी संदेश,कहा- एक राखी भाई को, एक वोट तेजस्वी भैया को

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रक्षाबंधन के मौके पर बिहार की बहनों को एक भावनात्मक चिट्ठी लिखी है। सोशल मीडिया पर साझा इस संदेश में तेजस्वी ने शुभकामनाओं के साथ-साथ बहनों से एक विशेष राजनीतिक अपील भी की है।...

Tejashwi s political message on Rakshabandhan
रक्षाबंधन पर तेजस्वी का सियासी संदेश- फोटो : reporter

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी माहौल में गर्मी तेज़ हो गई है। हर दल अपनी चुनावी रणनीति को धार दे रहा है, और इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रक्षाबंधन के मौके पर बिहार की बहनों को एक भावनात्मक चिट्ठी लिखी है। सोशल मीडिया पर साझा इस संदेश में तेजस्वी ने शुभकामनाओं के साथ-साथ बहनों से एक विशेष राजनीतिक अपील भी की है। तेजस्वी ने एक्स और फेसबुक पर मार्मिक चिठ्ठी लिखी है।

तेजस्वी ने लिखा—“मेरी प्रिय बिहार की बहनों, सबसे पहले आपको रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ। मैं आपका भाई होते हुए आपसे आग्रह करता हूँ कि आज अपने भाइयों को राखी बांधने के बाद एक राखी अपने इस भाई तेजस्वी के नाम की भी बांधें। भले मैं हर घर नहीं आ सकता, लेकिन हर बहन की खुशहाली और सुरक्षा के लिए नीतियाँ बना रहा हूँ। इन योजनाओं को लागू करने के लिए मुझे आपकी साझेदारी चाहिए।”

उन्होंने वादा किया कि अगर जनता उन्हें मौका देती है तो बिहार की महिलाओं के लिए कई योजनाएँ लागू होंगी—

बेटी (BETI) प्रोग्राम: जन्म से रोजगार तक संपूर्ण देखभाल

माई-बहन योजना: महिलाओं को हर महीने ₹2500

विधवा, बुजुर्ग और दिव्यांग महिलाओं की पेंशन ₹1500 प्रतिमाह

₹500 में रसोई गैस सिलेंडर

200 यूनिट मुफ्त बिजली

बेटियों के लिए उच्च स्तरीय आवासीय कोचिंग संस्थान

विश्वस्तरीय खेल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर

मुफ्त परीक्षा फॉर्म व यात्रा सुविधा

पेपर लीक पर रोक

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार ने 20 वर्षों में जो नहीं किया, अब चुनाव नज़दीक आते ही वही वादे दोहराकर जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने दावा किया कि उनकी 17 महीने की सरकार में लाखों नौकरियाँ दी गईं और यह सिद्ध किया कि "असंभव" बिहार के शब्दकोश में नहीं है।

उन्होंने एक और प्रतिज्ञा करते हुए कहा कि “सत्ता में आते ही 70 हज़ार करोड़ रुपये के घोटाले का हिसाब लिया जाएगा और यह राशि बिहार की बहनों को रक्षाबंधन की शगुन के रूप में दी जाएगी।”

तेजस्वी ने अंत में बहनों से अपील की कि वे "ढोंगियों के वादों" में न आएँ और महागठबंधन को विजयी बनाकर एक सकारात्मक, विकासशील और महिला-केंद्रित सरकार लाने में साथ दें। उनके अनुसार, बहनों का आशीर्वाद ही उन्हें बिहार को नंबर वन बनाने का बल देता है।

रिपोर्ट- रंजन कुमार सिंह