Gopal khemka murder – गोपाल खेमका के परिजनों से मिलने पहुंचे तेजस्वी का दिखा गुस्सा, कहा – इतनी देर हो गई, हत्यारों को पकड़ नहीं पाई नीतीश की पुलिस
Gopal khemka murder – गोपाल खेमका की हत्या के बाद तेजस्वी यादव ने उनके परिवार से मुलाकात की। तेजस्वी ने कहा कि वारदात के घंटों गुजरने के बाद भी पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ पाई है। कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है।

Patna - पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या ने पूरी कानून व्यवस्था पर सवाल उठा दिया है। जिसको लेकर शनिवार को खेमका परिवार से मिलने पहुंचे तेजस्वी ने पुलिस पर अपना गुस्सा दिखाया। उन्होंने कहा घटना को इतनी देर ही गई, लेकिन अभी तक पुलिस न तो अपराधी को पकड़ पाई है, न ही इससे जुड़ा कोई सुराग पुलिस के हाथ लगा है।
तेजस्वी ने कहा कुछ साल पहले उनके बेटे की हत्या की गई. उसे समय भी nda का ही शासन था। लेकिन आज तक पुलिस यह पता नहीं लगा पाई कि किसने हत्या की थी। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। जिसका नतीजा यह हुआ कि आज बिहार के बड़े व्यवसायी की उनके ही घर के सामने हत्या कर दी गई। मेरे घर के सामने गोली चली, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।
एडीजी लॉ एंड आर्डर के गाड़ी के आगे गोली चली क्या हुआ। तेजस्वी ने कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं जिस दिन हत्या नहीं होती है बलात्कार नहीं होता है। हम रोज क्राइम बुलेटिन जारी कर अपराध की जानकारी देते हैं।
ट्रांसफर पोस्टिंग का धंधा
उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट पोस्टिंग का धंधा बना दिया है. जो चंदा देगा उसको अच्छा पद मिलेगा जो ईमानदार अधिकारी है उनको सेटिंग पोस्ट दिया जा रहा है या क्या पैमाना है ट्रांसफर पोस्टिंग का। पुलिस शराब के पीछे कमा रही है।
बिहार के लोग सरकार से सवाल नहीं पूछेंगे जवाब नहीं मांगेंगे तब तक सरकार पर दबाव नहीं आएगा। यही स्थिति रहेगी तो बिहार में कौन अपना बिजनेस लगाने के लिए आएगा। इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि खेमका जी के परिजन के प्रति हमारी संवेदना है एक बिहारी नागरिक होने के नाते मैं यहां आया था। मैं आवाज उठाता हूं।
रिपोर्ट - रंजीत और रंजन कुमार