Bihar Politics: 'सीएम नीतीश से नहीं चलने वाला बिहार', तेजस्वी यादव का सबसे बड़ा हमला, 20 साल में कोई उपलब्धि नहीं...
Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश से अब बिहार चलने वाला नहीं है। सीएम नीतीश के अधिकारी उनका इस्तेमाल कर रहे हैं।

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि सीएम नीतीश मानसिक रुप से अस्वस्थ्य हैं। वहीं एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर भी कई नेताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है। जिसको लेकर तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। साथ ही महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर भी तेजस्वी ने बड़ा बयान दिया है।
सीएम नीतीश की हालत बिहार चलाने वाली नहीं
तेजस्वी यादव ने कहा कि, नीतीश कुमार की हालत अब बिहार चलाने वाली नहीं रही। कुछ रिटायर्ड अधिकारी अपने निजी लाभ के लिए नीतीश कुमार के चेहरे का इस्तेमाल कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश जैसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं, महिलाओं को लेकर जो भाषा कहते हैं, राष्ट्रगान की अपमान हो या कल जिस तरह की तस्वीर सामने आई है। इससे साफ हो रहा है कि सीएम नीतीश अब बिहार चलाने की स्थिति में नहीं है। उनके चेहरे को आगे कर के कुछ रिटायर्ड अधिकारी अपना खजाना भरने का काम कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि एक दिन सबका पोल खुलेगा।
सीएम नीतीश पर हमलावर तेजस्वी
दरअसल, तेजस्वी यादव ने सुबह सुबह एक वीडिया साझा किया था जिसमें सीएम नीतीश वजुर्अल कार्यक्रम में हाथ जोड़ कर अभिवादन करते दिखें। वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी इस दौरान योजनाओं की जानकारी दे रहे थे। तेजस्वी ने इस वीडियो को साझा कर लिखा कि, एक प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस दयनीय स्थिति में देख आपको कैसा लग रहा है? क्या अजीब हरकते करते मा॰ मुख्यमंत्री जी आपको मानसिक रूप से स्वस्थ दिखाई दे रहे है? क्या साजिशन इनकी ऐसी हालत बीजेपी के इशारे पर इनकी ख़ास भूंजा पार्टी ने प्रसाद या अन्य खाद्य पदार्थ खिलाने के बहाने की है? बिहार के बहुसंख्यक यह सच्चाई जानना चाहते है?
बीस वर्षों की सरकार की कोई उपलब्धि नहीं
वहीं, प्रधानमंत्री के द्वारा लालू राबड़ी शासनकाल को लेकर किए जा रहे हमले पर तेजस्वी ने कहा कि इनके पास अपने बीस वर्षों की सरकार को लेकर कोई उपलब्धि गिनाने को नहीं रहा, इसलिए ये लोग पूर्व मुख्यमंत्री को गाली देते हैं। भला बुरा कहते हैं। जनता सब देख रही है सबक सिखाएगी। इधर, धर्मेंद्र प्रधान और जीतन राम मांझी की मुलाकात के सवाल को तेजस्वी ने यह कह कर टाल दिया कि ये उन लोगों का अंदरूनी मामला है। वहीं महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि जल्द ही ऐलान होगा आज फिर हमारी बैठक होनी है।
पटना से रंजन की रिपोर्ट