तेजस्वी ने पकड़ा भाजपा संगठन महामंत्री का फर्जीवाड़ा ! लोकसभा चुनाव में गुजरात में डाला वोट, अब बिहार में बने वोटर
भीखू भाई दलसानिया ने 2024 लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह के लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर में मतदान किया था। अब बिहार में विधानसभा चुनाव है तो गुजरात से नाम कटवा कर अब बिहार के मतदाता बन गए है।

Bihar News: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में अनियमितताओं की शिकायत के बीच तेजस्वी यादव ने बुधवार को सनसनीखेज दावा किया. उन्होंने भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है. तेजस्वी ने SIR की खामियों को उजागर करते हुए बताया है कि गुजरात मूल के भीखू भाई दलसानिया ने लोकसभा चुनाव में गुजरात में वोट डाला, वहीं अब वे बिहार में वोटर बन गए हैं क्योंकि यहां विधानसभा चुनाव है.
तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा- 'ये भीखू भाई दलसानिया जी है। ये गुजरात के रहने वाले है। बिहार बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री है। प्रधानमंत्री मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह जी के खास विश्वासपात्र है। इन्हें BJP के विशेष #बिहार प्रॉजेक्ट पर लगाया गया है।
2024 लोकसभा में इन्होंने गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर में मतदान किया था। अब बिहार में विधानसभा चुनाव है तो गुजरात से नाम कटवा कर अब बिहार के मतदाता बन गए है। बिहार चुनाव खत्म होगा तो फिर दूसरे राज्य के बन जायेंगे। उन्हें बताना चाहिए कि वे पाँच वर्ष में कितनी बार और कितने राज्यों में मतदान करते है।
बिहार में जिस जगह के मतदाता बने है उस मतदाता सूची में इनका कोई पता और मकान संख्या अंकित नहीं है। बिहार की मतदाता सूची में इनका नाम हिंदी में नहीं बल्कि गुजराती भाषा में ही लिखा हुआ है ताकि कोई हिंदीभाषी पढ़ ना सके। चुनाव आयोग की महिमा अपरंपार है लेकिन इस बार हम भी एक एक चीज़ देख रहे है। बिहार में चुनाव आयोग की वोट चोरी नहीं चलने देंगे।'