bihar police transfers - पटना ग्रामीण SP समेत 10 पुलिस अधिकारियों का तबादला, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
बिहार पुलिस सेवा के 10 अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नई तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं । यह अधिसूचना (संख्या-2/पी01-20-04/2021 गृ०आ०- 463) दिनांक 09 जनवरी 2026 को जारी की गई है ।
PATNA - बिहार सरकार के गृह विभाग (आरक्षी शाखा) ने शुक्रवार को बिहार पुलिस सेवा के 10 अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नई तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं । यह अधिसूचना (संख्या-2/पी01-20-04/2021 गृ०आ०- 463) दिनांक 09 जनवरी 2026 को जारी की गई है । इस फेरबदल के तहत राजधानी पटना के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (SP) के साथ-साथ कई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों (SDPO) की जिम्मेदारी बदली गई है ।
पटना में नई तैनाती और प्रमुख बदलाव
अधिसूचना के अनुसार, पटना के वर्तमान पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) कुन्दन कुमार को अब पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, पटना की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है । वहीं, बिहार पुलिस मुख्यालय में पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे राकेश कुमार को समादेष्टा, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-4, डुमरांव बनाया गया है, साथ ही उन्हें BSAP-18 का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है । इसके अलावा, विजय कुमार को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (आधुनिकीकरण) से स्थानांतरित कर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना के पद पर तैनात किया गया है ।
महत्वपूर्ण समादेष्टा और अन्य विभागों के पदस्थापन
गृह विभाग ने रंजन कुमार (विशेष शाखा) को मुजफ्फरपुर में समादेष्टा, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-6 के पद पर भेजा है । मो० मुत्तफिक अहमद को समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) और उपेन्द्र प्रसाद को समादेष्टा, BSAP-3, बोधगया नियुक्त किया गया है । उपेन्द्र प्रसाद को BSAP-17 का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है । इसके अतिरिक्त, सुश्री कामिनी बाला को बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर से हटाकर पटना में अपर निदेशक-सह-सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है ।
SDPO और अन्य पदाधिकारियों का स्थानांतरण
क्षेत्रीय स्तर पर भी बदलाव किए गए हैं, जिसमें सिन्धु शेखर सिंह को तारापुर (मुंगेर) से हटाकर SDPO, बिक्रमगंज (रोहतास) बनाया गया है । रेल पुलिस पटना के डीएसपी सुबोध कुमार का तबादला SDPO, बलिया (बेगूसराय) के पद पर किया गया है । वहीं, गोगरी (खगड़िया) के SDPO अखिलेश कुमार को अब पुलिस उपाधीक्षक, विशेष कार्य बल (STF), पटना के रूप में सेवा देने के निर्देश दिए गए हैं ।

