Patna tourism - पटना आ गई पहली ओपन डबल डेकर बस, विदेशों की यात्रा जैसी होगी फीलिंग, जानें रूट और किराया
Patna tourism - पटना में पहली ओपन डबल डेकर बस सड़क पर दौड़ने के लिए तैयार है। पहली बस पटना पहुंच गई है और जल्द ही इसका परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

Patna - पटना के टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नीतीश सरकार ने पिछले साल ओपन डबल डेकर बस चलाने का फैसला लिया था। अब पटना में पहली ओपन डबल डेकर बस पहुंच गई है और जल्द ही बस पटना की सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। इस बस के रूट और किराया भी तय हो गया है। सितंबर महीने से लोग दीघा घाट से कंगन घाट तक करीब 15.5 किलोमीटर तक सैर कर सकते हैं।
बता दें कि पटना के जेपी गंगा पथ को एक टूरिस्ट प्लेस के रूप में डेवलप किया जा रहा है। यहां आने वाले पर्यटक अब ओपन डबल डेकर बस से गंगा का दीदार कर सकते हैं। इसका किराया 100 रुपए प्रति व्यक्ति होगा। ऑर्डर करने पर नाश्ता पैकेट भी मिलेगा। बस 20-25 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी।
जेपी गंगा पथ पर ओपन डबल डेकर बस चलाने के लिए परिवहन विभाग से परमिट मिल गया है। शाम के समय पर्यटक अपनी बुकिंग कराकर सैर का आनंद ले सकते है। हालांकि, इसकी टाइमिंग और शुरू होने की तारीख पर्यटन निगम की ओर से जल्द जारी की जाएगी।
सिर्फ 40 सीटें, बाथरुम, फ्रीज, माइक्रोवेव और एसी
बता दें कि यह ओपन डबल डेकर बस 40 सीटर है, जिसमें नीचे में 20 सीट और ऊपर में 20 सीट है। बस के अन्दर कई सारी अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। इसकी खूबियों पर नजर डालें तो, इसमें आरामदायक सीटें, फ्रिज, माइक्रोवेव, एसी तक मौजूद है। वहीं, बाथरूम की भी सुविधा दी गई है। जो कि विदेशों में सैर की फीलिंग कराएगी। साथ इस बस में पैनिक बटन भी है। किसी भी तरह की एमरजेंसी में इस बटन को दबाकर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।
पर्यटन के लिए किया डिजाइन
इस ओपन डबल डेकर बस सेवा का उद्देश्य पर्यटकों को पटना शहर के प्रमुख ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों की सैर कराना है। दीघा से कंगन घाट तक लोग सभ्यता द्वार, दरभंगा हाउस, जैसे इमारतों का भी दीदार कर सकेंगे। बस को खासतौर पर पर्यटन को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें आरामदायक सीटें और खुली छत की ऊपरी मंजिल शामिल है, जिससे यात्री चलते-चलते शहर का नजारा देख सकते हैं।