पटना के गांधी मैदान थाना को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला मुंबई से गिरफ्तार

Patna : राजधानी में बीते दिन गांधी मैदान थाना क्षेत्र सहित पटना सिविल कोर्ट परिसर में बम होने की अफवाह फैलाने के बाद पटना पुलिस महकमे में हड़कंप मचा था।ऐसे में गांधी मैदान थाना को बम से दहलाने की अफवाह फैलाने वाले युवक अश्विन कुमार को पटना के गांधी मैदान थाना पुलिस ने रिमांड पर लिया है ।
गांधी मैदान थाना को बम से उड़ने के धमकी देने वाले आरोपी युवक अश्विनी को पटना पुलिस मुंबई से 4 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई। रिमांड अवधि में पुलिस कसघन पूछताछ के लिए मुंबई के आर्थर जेल से न्यायालय से मिली इजाजत पर लेकर पटना पहुंची है । गांधी मैदान थाने में अधिकारी पूछताछ कर रहे है ।
दरअसल 4 सितंबर को गांधी मैदान थाना के सरकारी नंबर पर कॉल कर अज्ञात कॉलर द्वारा थाने को बम से दहलाने की धमकी दी थी जिसको वही मुंबई पुलिस ने आरोपित अश्विन को मुंबई में बन बलास्ट करने की धमकी भरे कॉल के बाद उसे नोएडा से गिरफ्तार किया था।और मुंबई के आर्थर रोड स्थित जेल में न्यायिक हिरासत में भेजा था ।आरोप है कि आरोपित अश्विन कुमार ने अपने दोस्त फिरोज को फंसाने के लिए कॉल किया था।फिलहाल ट्रांजिट रिमांड पर लिए अश्विन से पटना पुलिस पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट - अनिल कुमार