Patna traffic - पटना में आधार सेंटर बना दिया, पार्किंग का इंतजाम करना भूले, 10 जिलों से यहां आते हैं लोग, इधर गाड़ी लगाये उधर लेकर फुर्र हो जाती है ट्रैफिक पुलिस

Patna traffic - पटना के आधार सेंटर पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से यहां आनेवाले लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं ट्रैफिक विभाग खड़ी गाड़ियों को उठाकर ले जाता है।

Patna traffic - पटना में आधार सेंटर बना दिया, पार्किंग का इं

Patna - पटना का आधार सेंटर, जहां बिहार के लगभग 10 जिलों से हर सैकड़ों की संख्या में लोग आधार बनाने के लिए आते हैं, लेकिन यहां आनेवाले लोगों को अपनी गाड़ी पार्क करने के खासी मशक्कत करनी पड़ती है। क्योंकि आधार सेंटर के  लिए जिला प्रशासन ने पार्किंग का कोई इंतजाम नहीं किया है। नतीजा यह होता है कि लोग गली में सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी करते हैं, जिससे ट्रैफिक बाधित होती है। स्थिति यह है कि आप सेंटर में गए  हुए होते हैं और पीछे से आपकी गाड़ी ट्रैफिक विभाग के कर्मी उठाकर ले जा चुके होते हैं। 

पटना में आधार सेंटर एसपी वर्मा रोड स्थित एक गली में संचालित है। पहले यह सेंटर जमाल रोड के पास संचालित था, जहां से कुछ महीने पहले इस सेंटर को शिफ्ट कर दिया गया। लेकिन नए जगह पर सेंटर को शिफ्ट करने से पहले अधिकारियों ने यह ध्यान नहीं दिया कि नई जगह पर पार्किंग के क्या इंतजाम है। जहां पुराने सेंटर पर लगभग 100 के करीब बाइक पार्किंग होती थी। वहीं नए जगह पर आधार सेंटर परिसर में नो इंट्री है। जिसके कारण लोग गली में गाड़ी पार्क करते हैं। 

वहीं सबसे बड़ी परेशानी तब होती है जब ट्रैफिक विभाग के लोग इन गाड़ियों को उठाने के लिए पहुंच जाते हैं। जब विरोध किया जाता है तो उनका जवाब होता है कि हमलोग अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। जाम नहीं लगने देना उनकी जिम्मेदारी है। गाड़ी कहां पार्क हो, यह व्यवस्था आधार सेंटर को करनी चाहिए।

दलाल भी रहते हैं मौजूद

इतना ही नहीं आधार सेंटर के बाहर आधा दर्जन के करीब दलाल भी मौजूद रहते  हैं, जो लोगों को आसानी से आधार बनाने का लालच देते हैं। हर दिन कई लोग इन दलालों के झांसे में जाते हैं। 

अधिकारी भी खड़े चुके हैं हाथ

यहां कुछ लोगों ने बताया कि पार्किंग को लेकर कुछ समय पहले अधिकारियों ने कोशिश की थी। यहां तक कि ट्रैफिक विभाग के अधिकारी भी पहुंचे थे। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। 

बगल में अनएकैडमी में बेहतरीन पार्किंग

आधार सेंटर के बगल में ही अनएकैडमी का सेंटर है। जहां बिल्डिंग के बेसमेंट में पार्किंग की शानदार पार्किंग है। सवाल यह है कि प्राइवेट इंन्स्टीच्यूट में पार्किंग पर ध्यान दिया गया। लेकिन अधिकारियों ने सरकारी सेंटर में पार्किंग का इंतजाम नहीं किया।

बता दें कि नगर पालिका एक्ट में भी किसी संस्थान या शॉप के पास पार्किंग की पर्याप्त इंतजाम का प्रावधान है। पटना  हाईकोर्ट भी इसको लेकर कई बार निर्देश दिया गया है. लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है।