Bihar Transfer News : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम में 4 महीने के लिए इन अधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति, परिवहन विभाग ने जारी की अधिसूचना
Bihar Transfer News : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम में कई अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिसकी अधिसूचना परिवहन विभाग ने जारी कर दी है......पढ़िए आगे

PATNA : बिहार में वाहन चालकों पर सख्ती को लेकर परिवहन विभाग की ओर से पूरी तैयारी की गयी है। खासकर हेलमेट और ओवरलोडिंग को लेकर विशेष अभियान चलाने का फैसला किया गया है। इसके मद्देनजर सभी डीटीओ को निर्देश दिया गया है। इसी कड़ी में दो एमवीआई को बिहार राज्य पथ परिवहन पटना में प्रतिनियुक्त किया गया है।
इसके लिए परिवहन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। रोहतास में तैनात एमवीआई नंदलाल सिंह और मुजफ्फरपुर में तैनात एमवीआई सिद्दू कुमार को चार महीने के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम में प्रतिनियुक्त किया गया है।
वहीँ रोहतास की नंदलाल सिंह की जिम्मेवारी एमवीआई कौशल किशोर त्रिपाठी, जबकि मुजफ्फरपुर में सिददू कुमार की जिम्मेवारी एमवीआई रंजन कुमार गुप्ता को दी गयी है।
वहीँ बिहार राज्य पथ परिवहन निगम में कार्यों को सुगम बनाने के लिए मुजफ्फरपुर के अपर जिला परिवहन पदाधिकारी राजू कुमार और सुपौल में तैनात अपर जिला परिवहन पदाधिकारी वसुंधरा प्रियदर्शी को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम में चार महीने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है।