Patna News: पटना में चोरों का आतंक, एक साथ 3 दुकान को बनाया निशाना, लाखों लेकर हुए फरार
Patna News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां चोरों का आंतक देखने को मिला है। चोरों ने एक साथ 3 दुकानों को निशाना बनाया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

Patna News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक बार फिर चोरों का आतंक देखने को मिला है। चोरों ने एक साथ 3 दुकानों को निशाना बनाया है। चोर तीनों दुकान में रखे कैश लेकर फरार हो गए हैं। मामला हथुआ मार्केट के सामने महाराजा सिटी मार्केट का है। जहां चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलने ही पीड़ित दुकानदार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
चोरों ने तीन दुकान को बनाया निशाना
जानकारी अनुसार लगभग 5 लाख की चोरी हुई है। जानकारी अनुसार महाराजा सिटी मार्केट के बेसमेंट में मौजूद तीन दुकान जमजम कलेक्शन,दीपक टेक्सटाइल और अलीशा ब्यूटी पार्लर का शटर काट कर शातिर चोर सामान लेकर फरार हुए हैं। वहीं इस घटना का पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है। मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र का है।
5 लाख नगदी लेकर हुए फरार
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ित दुकानदार दीपक ने बताया कि उनकी दुकान दीपक टेक्सटाइल्स से चोर करीब साढ़े तीन लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गए। वहीं जमजम गारमेंट्स से 42 हजार और अलीशा ब्यूटी पार्लर से भी कुछ नगदी की चोरी हुई।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना की सूचना मिलते ही कदमकुआं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की। फुटेज में तीन नकाबपोश चोर शटर काटते और दुकानों में दाखिल होते नजर आए। सभी चोरों ने चेहरा कपड़े से ढका हुआ था, जिससे उनकी पहचान में मुश्किल आ रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश तेज़ कर दी गई है। पीड़ित दुकानदारों के अनुसार, चोरों ने सिर्फ कैश पर ही हाथ साफ किया है। जिससे अनुमान है कि करीब 5 लाख रुपए की चोरी हुई है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट