Bihar News : परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों को दी सुविधा, आरसी में मुफ्त में अपडेट करा सकेंगे मोबाइल नंबर

Bihar News : बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों को नई सुविधा दी है. जहाँ वाहन मालिक आर सी में अब मुफ्त में अपना मोबाइल अपडेट करा सकेंगे.......पढ़िए आगे

Bihar News : परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों को दी सुविधा, आरसी
वाहन मालिकों को सुविधा - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों के लिए एक शानदार पहल शुरू की है, जिसमें रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) में मोबाइल नंबर मुफ्त में अपडेट किया जा सकता है। यह सुविधा परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर मौजूद है। इस‌ कदम से वाहन मालिकों को पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, टैक्स, बीमा और चालान जैसी जरूरी जानकारी तुरंत उपलब्ध कराएगी।

आधार से लिंक हो मोबाइल नंबर

मोबाइल नंबर आधार से लिंक होने पर चालान, बीमा, टैक्स और वाहन ट्रांसफर की जानकारी सीधे आपके फोन पर आएगी। गलत पते या नंबर की वजह से होने वाली परेशानियां भी खत्म हो जाएंगी।

मुफ्त और आसान अपडेट प्रक्रिया

वाहन मालिक परिवहन विभाग की वेबसाइट parivahan.gov.in या नजदीकी डीटीओ कार्यालय में जाकर मुफ्त में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। 

ऑनलाइन अपडेट की प्रक्रिया

वाहन मालिक परिवहन विभाग की वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाएं। 'अपडेट योर मोबाइल नंबर' विकल्प चुनें। आरसी के लिए वाहन और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सारथी क्यूआर कोड स्कैन करें। वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबर और रजिस्ट्रेशन डेट डालें। 'शो डिटेल्स' पर क्लिक कर मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज करें। ओटीपी मिलने के बाद आपका नंबर अपडेट हो जाएगा।