Mamata Banerjee On Giriraj Singh: ममता बनर्जी पर गिरिराज सिंह का तीखा हमला, बोले- “बंगाल को बांग्लादेश नहीं बनने देंगे”
Mamata Banerjee On Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने टीएमसी सांसद सौगत राय के बयान पर ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। बांग्लादेशी घुसपैठ, बंगाल और कांग्रेस-आरएसएस पर भी उन्होंने कड़ी टिप्पणियां कीं।
Mamata Banerjee On Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद सौगत राय के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बंगाल से ज्यादा बांग्लादेश में पसंद किया जाता है। इस बयान को लेकर गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि अगर ऐसा है तो वे बांग्लादेशी घुसपैठियों को साथ लेकर बांग्लादेश चली जाएं और वहीं की प्रधानमंत्री बन जाएं। उन्होंने दो टूक कहा कि भारतीय जनता पार्टी रहते हुए बंगाल को बांग्लादेश बनने नहीं दिया जाएगा।
गिरिराज सिंह का यह बयान ऐसे समय आया है जब पश्चिम बंगाल में घुसपैठ, कानून-व्यवस्था और अल्पसंख्यक राजनीति को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़ है। उन्होंने ममता सरकार पर हिंदुओं की अनदेखी और अवैध घुसपैठ को संरक्षण देने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए।
ममता बनर्जी पर सीधा निशाना, सौगत राय के बयान का हवाला
गिरिराज सिंह ने कहा कि टीएमसी सांसद सौगत राय ने खुद स्वीकार किया है कि ममता बनर्जी को बंगाल से ज्यादा बांग्लादेश में पसंद किया जाता है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा शुरू से यह कहती रही है कि ममता बनर्जी रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए रेड कारपेट बिछाकर रखती हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदुओं की हत्या करवाई जाती है और तुष्टिकरण की राजनीति की जाती है। आज सौगत राय ने खुद कह दिया कि ममता बनर्जी बंगाल से ज्यादा बांग्लादेश में लोकप्रिय हैं। मैं उनसे आग्रह करता हूं कि बंगाल को बख्श दीजिए और सारे बांग्लादेशी घुसपैठियों को साथ लेकर बांग्लादेश चली जाइए।” केंद्रीय मंत्री ने दोहराते हुए कहा कि जब तक भारतीय जनता पार्टी है, बंगाल को बांग्लादेश नहीं बनने दिया जाएगा।”
कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर भी साधा निशाना
गिरिराज सिंह ने इस दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर भी हमला बोला। दिग्विजय सिंह द्वारा भाजपा और आरएसएस की कथित सराहना पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे उनकी सराहना या सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस की तुलना करते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है, राष्ट्रभक्तों की पार्टी है। वहीं कांग्रेस परिवार की पार्टी है, नेहरू और इंदिरा गांधी के खानदान की पार्टी है। वहां लोगों को तलवे चाटने पड़ते हैं।”