UPI Down: देशभर में ठप हुई ऑनलाइन बैंकिंग ! PhonePe, Paytm और Google Pay से नहीं हो रहा पेमेंट, ग्राहक हो रहे परेशान

UPI Down: देशभर में शनिवार दोपहर ऑनलाइन बैंकिंग ठप हो गया। PhonePe, Paytm और Google Pay से यूजर्स पेमेंट नहीं कर पा रहे थे।

UPI Down: देशभर में ठप हुई ऑनलाइन बैंकिंग ! PhonePe, Paytm औ

UPI Down:  देशभर में शनिवार दोपहर यूपीआई डाउन हो गई। जिससे लोगों के वित्तीय लेन-देन में भारी रुकावट का सामना करना पड़ रहा है।   UPI यूजर्स ने बड़े पैमाने पर UPI आउटेज की शिकायत की है। यूजर्स के अनुसार, PhonePe, Paytm और Google Pay शनिवार दोपहर में काम करना बंद कर दिया है। यूपीआई के डाउन होते ही यूजर्स को परेशानी होनी शुरु हो गई। कई यूजर्स जो दुकानों में पेमेंट कर रहे थे वो पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं। वहीं ट्विटर पर यूपीआई के ठप होते ही memes की बाढ़ आ गई है। 

UPI सर्वर डाउन हो तो इन विकल्पों से करें पेमेंट में आसानी

बता दें कि, देशभर में डिजिटल पेमेंट का सबसे लोकप्रिय जरिया बन चुके UPI (Unified Payments Interface) में अगर कभी टेक्निकल दिक्कत आ जाए, तो घबराएं नहीं। कुछ आसान विकल्प अपनाकर आप बिना रुकावट ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

1. थोड़ी देर करें इंतजार

UPI सर्वर में कभी-कभी अस्थायी दिक्कतें आ सकती हैं। ऐसे में सबसे पहले कुछ समय रुकें और फिर दोबारा कोशिश करें। अक्सर ये समस्याएं कुछ मिनटों या घंटों में खुद-ब-खुद ठीक हो जाती हैं।

Nsmch

2. दूसरी UPI ऐप आज़माएं

अगर एक ऐप में दिक्कत आ रही हो, तो दूसरी UPI ऐप से ट्रांजैक्शन करें। मसलन, अगर Google Pay काम नहीं कर रहा है, तो PhonePe, Paytm, BHIM या बैंक की आधिकारिक UPI ऐप का इस्तेमाल करें।


3. IMPS या NEFT का विकल्प चुनें

नेट बैंकिंग यूजर्स IMPS, NEFT या RTGS जैसी बैंकिंग सेवाओं के जरिए भी ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। ये सेवाएं अधिकतर समय उपलब्ध रहती हैं और भरोसेमंद भी हैं।

4. कैश या कार्ड से करें भुगतान

यदि भुगतान तुरंत करना जरूरी है, तो नकद राशि दें या डेबिट/क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें। अधिकतर दुकानों और सेवाओं में कार्ड पेमेंट की सुविधा मौजूद रहती है।


  UPI सेवा में असुविधा की स्थिति में ये उपाय आपकी मदद कर सकते हैं। डिजिटल ट्रांजैक्शन की सुविधा भले ही बढ़ी हो, लेकिन बैकअप विकल्प हमेशा रखना जरूरी है।