Vaibhav Suryavanshi: जीया हो बिहार के लाला! वैभव सूर्यवंशी ने बनाया रिकॉर्ड, IPL के 18 साल के इतिहास में जड़ा सबसे तेज शतक, बने पहले भारतीय
Vaibhav Suryavanshi: वैभव आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 100 रन मारने वाले भारतीय बन गए हैं।

Vaibhav Suryavanshi Record: IPL के मुकाबले में आज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में महज 35 गेंदों में शतक जड़ दिया है। बिहार से ताल्लुक रखने वाले वैभव सूर्यवंशी जिस तरह की तूफानी पारी खेली वह काबिले-तारीफ थी। इसके साथ ही वैभव आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 100 रन मारने वाले भारतीय बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम था, जिन्होंने साल 2010 में राजस्थान की ओर से ही खेलते हुए बनाया था। तब उन्होंने 37 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली थी। यानी 15 साल के बाद किसी भारतीय खिलाड़ी ने उस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। अब वैभव सूर्यवंशी के आगे सिर्फ क्रिस गेल ही, जिन्होंने साल 2013 में पुणे सनराइजर्स के खिलाफ 30 गेंदों पर शतक लगाया था।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में वैभव ने राजस्थान के तरफ से एक मैच में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले प्लेयर भी बन गए। उन्होंने 101 रनों की पारी में 7 चौंके और 11 छक्के मारे। इसके साथ ही 210 रनों का पीछा करते हुए पहले विकेट की साझेदारी में 166 रन जोड़ दिया, जो सिर्फ 11.5 गेंदों पर ही आ गई। समाचार लिखे जाने तक राजस्थान लक्ष्य से सिर्फ 10 रन दूर था।