Political news - पहलगाम हमले में आतंकियों के पाकिस्तानी होने का सबूत मांगने पर भड़के विजय कुमार सिन्हा, कहा - सत्ता के लिए दुश्मनों के बने वकील
Political news - पाकिस्तान का समर्थन करने को लेकर विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह लोग देश विरोधी लोगों से मिले हुए हैं।

Patna - बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम द्वारा पहलगाम की घटना में पाक पोषित आतंकियों की संलिप्तता पर सवाल उठाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है । उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आज पूरा देश एकजुट खड़ा है । यहां तक कि पूरी दुनिया मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना के बाद भारत के साथ खड़ी है।
ऐसे समय में देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के प्रमुख नेता और वर्षों तक केंद्रीय मंत्री के पद पर रहने वाले व्यक्ति द्वारा इस प्रकार का गैर जिम्मेदाराना बयान देना निंदनीय है। वे पाकिस्तान के वकील की तरह व्यवहार कर रहे हैं।
दुश्मनों के हाथों की बने कठपुतली
श्री सिन्हा ने कहा कि आज राजनीतिक विरोध के क्रम में कांग्रेस और उसके सहयोगी देश के दुश्मनों के हाथों खेलने लगे हैं। वे कभी तुष्टिकरण के लिए कभी 'सिर तन से जुदा' वाली विचारधारा को बढ़ावा देने में जुट जाते हैं , तो कभी ग्लोबल आतंकियों को सम्मान के साथ संबोधित करते हैं। पहलगाम की घटना के बाद इनकी पार्टी से जुड़े एक मुख्यमंत्री के बयानों को पाकिस्तान में सराहा जा रहा था ।बिहार में भी उनके सहयोगी न्यायालय द्वारा आतंकियों से सांठगांठ रखने वाले घोषित अपराधी के नाम के नारे तक लगवाते हैं ।
किसके साथ कांग्रेस का कमिटमेंट
श्री सिन्हा ने कहा कि पहले कांग्रेस और उनके सहयोगी संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर रहे थे। जब सरकार ने उस पर चर्चा कराने की पहल की तो ये लोग हंगामेबाजी पर उतर आए। देश के लोग खड़गे साहब और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी से जानना चाहते हैं कि कांग्रेस का कमिटमेंट भारत के प्रति है या भारत को अस्थिर करने वालों के साथ है। कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों के नेता आज जिस प्रकार व्यवहार करने लगे हैं उसे देखकर तो यही लगता है कि उनकी संवेदना और सहानुभूति कहीं न कहीं पाकिस्तान के साथ है।
श्री सिन्हा ने आगे कहा कि कांग्रेस के लोग अपनी सेना और अपने देश की चुनी हुई सरकार के प्रति संदेह और आशंकाओं का माहौल बनाकर आखिर क्या संदेश देना चाहते हैं ? ये लोग विदेशों में जाकर अपने देश के संस्कार और संस्कृति पर सवाल उठाते हैं।
वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति के चक्कर में आखिर कांग्रेस पार्टी और उनके नेता क्या हासिल करना चाहते हैं ? राजद-कांग्रेस के लोगों को यह सोचना चाहिए कि हमारे बीच विचारों पर विरोध हो, लेकिन यह विरोध देश के विभाजन और विध्वंस का पोषक नहीं होना चाहिये ।
क्या कहा था चिदबंरम ने
बता दें कि पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदबंरम ने एक इंटरव्यू में कहा कि एनआईए ने ऐसा कोई सबूत नहीं दिखाया है, जिससे यह प्रमाणित हो कि पहलगाम हमले के आतंकी पाकिस्तानी थे। उन्होंने कहा कि आतंकी भारतीय भी सकते हैं।