वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने लोगों से की मतदान करने की अपील, कहा बिहार को बेहतर बनाने के लिए मतदान जरूरी

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने लोगों से की मतदान करने की अपील,

Patna - विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले प्रदेश के लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि वे गुरुवार को अधिक से अधिक संख्या में अपने घरों से बाहर निकलें और अपने-अपने मतदान केंद्र तक पहुंचकर मतदान करें।  

उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिहार का भविष्य तय करने वाला चुनाव है। यह किसी की सरकार बनाने या हटाने का नहीं, बल्कि बिहार को बेहतर  बनाने का चुनाव है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 20 साल नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को देख लिया, अब नीतीश कुमार अस्वस्थ हो चुके हैं।  

उन्होंने कहा कि अब बिहार को नंबर 1 राज्य बनाने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में बदलाव की बयार चल रही है। बिहार में लालू यादव के सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूत करने के लिए युवा तेजस्वी को सीएम बनाएं, क्योंकि बिहार में अब एक विजन वाली सरकार जरूरी है।  

वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी ने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी अपील करते हुए कहा है कि वे अधिक से अधिक संख्या में माताओं, बहनों, युवाओं को मतदान के लिए जागरूक करें और नया बिहार बनाने में अपना योगदान दें।