Bihar News : क्लैट 2026 में लॉ प्रेप पटना का यशवर्धन बना बिहार टॉपर, ऑल इंडिया में हासिल किया 26 वां रैंक

Bihar News : क्लैट 2026 में लॉ प्रेप पटना का यशवर्धन बना बिह

PATNA : लॉ प्रेप पटना के छात्रों ने एक बार फिर क्लैट परीक्षा में परचम लहराया और बिहार का नाम किया।। लॉ प्रेप ट्यूटोरियल पटना के यश ऑल इंडिया रँंक 26  प्राप्त कर सिर्फ बिहार टॉपर नही बल्कि ईस्ट जोन का टॉपर बना है। उन्हें 107.75 अंक  प्राप्त हआ है। वहीं, बिहार में दूसरे स्थान पर संस्थान के करणदत्त को प्राप्त हआ है, रुद्रवीर को तीसरा स्थान मिला है।

लॉ प्रेप के डायरेक्टर अभिषेक गुंजन ने बताया कि लॉ प्रेप पटना के अन्य स्टूडेंट जिन्होंने अपनी जगह टॉप थ्री नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में बनाई है। उनमे संस्थान के रुद्रवीर, तथागत, जिया, चैतन्य, शिवांगी, शिवाली, राज, शानवी, नित्या, परिधि श्रेष्ठता, सिद्धार्थ, दिया, आरव, देवेंद्र, साक्षी सिंह, हर्ष, शुभांग, शनभी कश्यप, कौस्तुबी, सान्वी, राज नंदिनी, अलका, शिवांश, सुंदरम, अद्विका, ज़हरा, अदिति नयन, स्मृति, पीयूष, अक्षिता व अन्य काफी छात्र शामिल हैं।

इस बार पटना लॉ प्रेप के 177 से अधिक छात्रों ने ऑल इंडिया रैंक की वरीयता सूची में अपनी जगह बनाई है। बच्चों की कामयाबी से उनके संस्थान में उत्साह का माहौल है। सफल छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय लॉ प्रेप के अनुशासित शेक्षणिक परिवेश और शिक्षकों के छात्रों के प्रति समर्पण को दिया है। सफल छात्र ने बताया कि सिलेबस की समाप्ति के वाद संस्था की और से मॉक टेस्ट ने परीक्षा के डर को पूरी तरह समाप्त कर दिया था। अभिषेक गुंजन ने बताया कि संस्थान लगातार 7 वर्षों से इंडिया और बिहार टॉपर दे रहा है। मेरा बस एक ही विज़न है कि बिहार के बच्चो को ज्यादा से ज्यादा संख्या में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी तक पहुँचाना है।

यश ने कहा कि 6-7 घंटे पिछले डेढ़ साल से मैने पढाई कर क्लैट में बेहतर अंक प्राप्त किया है। उनके पिता को ऑपरेटिव आफिस पटना में कार्यरत हैं और माता गृहणी हैं। उन्होंने बताया कि करीब 100 से अधिक मॉक टेस्ट सिलेबस खत्म करने तक दिया। करंट अफेयर्स को हर रोज करता रहा। कमजोर विषय पर फोकस किया। लॉ प्रेप पटना द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करता रहा। मैं अपने सफलता का श्रेय संस्था के सभी शिक्षक एवं अपने माता-पिता और लॉ प्रेप पटना को देना चाहता हूँ।

वंदना की रिपोर्ट