वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार, नंबर प्लेट बदलकर दे रहा था पुलिस को चकमा

पटना के मराँची थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की अपाचे बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी गौरव कुमार बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा था। मशीन द्वारा चेचिस नंबर की जांच करने पर चोरी का खुलासा हुआ

वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार, नंबर

Patna  : पटना पुलिस की ग्रामीण इकाई ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की है। मराँची थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर युवक को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चोरी की बाइक चला रहा था।

एनएच-80 पर धराया आरोपी 

घटना 3 दिसंबर 2025 की रात करीब 9:50 बजे की है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मराँची थाना की पुलिस एनएच-80 पर गाँधी अस्पताल की गली के सामने सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक उजले और काले रंग की टीवीएस अपाचे (TVS Apache) बाइक पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया।

नाम बदलने पर बढ़ा शक 

पुलिस ने जब बाइक सवार से पूछताछ की, तो वह बार-बार अपना नाम बदलकर बताने लगा। इस संदिग्ध आचरण को देखते हुए पुलिस उसे बाइक समेत थाने ले आई। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपनी असली पहचान गौरव कुमार (30 वर्ष), पिता- अजय सिंह, निवासी- मराँची पुराना ठाकुरबाड़ी, जिला- पटना के रूप में बताई।

मशीन ने खोली पोल

नंबर प्लेट झारखंड का, इंजन बिहार का पुलिस ने जब 'पाउस मशीन' (PAUSS Machine) से बाइक की जांच की, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। बाइक पर लगा नंबर JH15S-2442 किसी अन्य गौरव कुमार (लखीसराय निवासी) के नाम पर था। लेकिन जब पुलिस ने बाइक के चेचिस नंबर (MD634KE67E2E38158) को सिस्टम में चेक किया, तो पता चला कि यह बाइक असल में BR01-CB6836 है। इस बाइक का असली मालिक सिपाही सिंह (मौर्या बिहार, खगौल, पटना) है।

जांच में स्पष्ट हो गया कि आरोपी गौरव कुमार ने चोरी की बाइक की पहचान छुपाने के लिए उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगा रखा था। वह गाड़ी के कोई वैध कागजात भी नहीं दिखा सका। मुकदमा दर्ज, भेजा गया जेल पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में मराँची थाना में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2), 317(2), 338, 336(3), 340(1)(2) के तहत कांड संख्या 114/25 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

रिपोर्ट * अनिल कुमार