Bihar News: मरीन ड्राइव पर नो-फ्लाइंग जोन पर ड्रोन उड़ा रहा था युवक, एयर शो का रिहर्सल कर रहे अधिकारियों में मचा हड़कंप

Bihar News: पटना के मरीन ड्राइव पर नो-फ्लाइंग जोन में एक युवक ड्रोन उड़ा रहा था। वहीं एयर शो पर रिहर्सल कर रहे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद...

युवक गिरफ्तार
नो-फ्लाइंग जोन पर ड्रोन उड़ाते युवक गिरफ्तार - फोटो : reporter

Bihar News:  राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र अंतर्गत मरीन ड्राइव पर सोमवार को नो-फ्लाइंग जोन का उल्लंघन करते हुए एक युवक ड्रोन उड़ाते हुए पकड़ा गया। युवक एयरफोर्स के एयर शो की रिहर्सल की रिकॉर्डिंग कर रहा था। जिस दौरान ट्रैफिक डीएसपी आलोक कुमार ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया।

मरीन ड्राइव पर ड्रोन उड़ाते युवक गिरफ्तार

बता दें कि मरीन ड्राइव को एयर फोर्स के आगामी एयर शो को लेकर तीन दिनों के लिए नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। रिहर्सल के दौरान जब फाइटर प्लेन प्रैक्टिस कर रहे थे उसी समय युवक ड्रोन उड़ा रहा था। एयर फोर्स के अधिकारियों ने इस पर आपत्ति जताते हुए तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने युवक को पकड़ा

पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह जांच की जा रही है कि युवक की मंशा क्या थी और वह ड्रोन से क्या रिकॉर्ड कर रहा था। एयरफोर्स की ओर से इस घटना को सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंभीर माना जा रहा है। पटना पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नो-फ्लाइंग जोन में ड्रोन सहित कोई भी अनधिकृत उड़ान न करें, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Nsmch

जेपी गंगा पथ पर होगा एयर शो

मालूम हो कि, जेपी गंगा पथ पर 22 और 23 अप्रैल को आयोजित होने वाले भारतीय वायुसेना के सूर्य किरण एरोबेटिक शो आयोजित होगा। यह कार्यक्रम वीर कुंवर सिंह की शौर्य जयंती (23 अप्रैल) के अवसर पर सन 1857 के वीर शहीदों को समर्पित किया गया है। शो का आयोजन सभ्यता द्वार के समीप गंगा पथ पर किया जाएगा।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks