Bihar Politics: बिहार के पड़ोसी राज्य यूपी में सियासत गरमाई हुई है। जिसका असर अब बिहार में देखने को मिल सकता है। दरअसल, यूपी के पूर्व सीएम औऱ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बड़ी मांग की है। उन्होंने सीएम नीतीश से अपील की है कि वो केंद्र की मोदी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लें। अखिलेश यादव ने कहा है कि सीएम नीतीश प्रधानमंत्री के अगुवाई वाली सरकार से जदयू के समर्थन को वापस लें।
जेपी सेंटर जाने का नहीं मिला परमिशन
दरअसल, पिछले दो सालों से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को समाजवादी नेता और संपूर्ण क्रांति के सूत्रधार जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उनके नाम पर बने जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र(जेपी सेंटर) जाने से रोका जा रहा है। आज भी अखिलेश यादव जेपी सेंटर जाने के लिए निकले लेकिन उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया गया। जिससे सपा अध्यक्ष भड़क गए और उन्होंने अपनी जीप पर रखी जेपी की प्रतिमा पर ही माल्यार्पण कर बिहार के मुख्यमंत्री से बड़ी मांग कर दी।
सीएम नीतीश से कर दी बड़ी मांग
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि, "बहुत से समाजवादी लोग सरकार में हैं जो सरकार को चला रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके (जय प्रकाश नारायण) आंदोलन से निकले हैं, यह नीतीश कुमार के लिए उस सरकार से समर्थन वापस लेने का मौका है जो समाजवादियों को जय प्रकाश नारायण की जयंती पर श्रद्धांजलि देने की अनुमति नहीं दे रही है।"
समर्थन वापस लेने की अपील
सीएम नीतीश जयप्रकाश नारायण के साथ रहकर उनके आंदोलन को बढ़ाने का काम किया है। सीएम नीतीश के पास मौका है उन्हें सरकार से समर्थन वापस ले लेना चाहिए। बता दें कि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जेपी सेंटर में चल रहे निर्माण कार्य का हवाला देकर सपा को जेपी जयंती पर वहां कार्यक्रम करने की परमिट नहीं दी है। पिछले साल भी प्रशासन ने सपा अध्यक्ष को जेपी सेंटर जाने से रोका था तब वो दीवार फांदकर अंदर गए थे। वहीं इस साल भी सुबह से ही लखनऊ पुलिस सपा अध्यक्ष के आवास से लेकर दफ्तर तक भारी संख्या में तैनात है। जिसके बाद लखनऊ में भारी बवाल देखने को मिला है।