PATNA : बिहार विधानसभा के उपचुनाव में एनडीए की भारी जीत की खुशी में जदयू के प्रदेश महासचिव सह नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह के नेतृत्व में जदयू प्रदेश कार्यालय में जश्न मनाया गया। वहीँ कार्यकर्त्ता जीत की खुशी में लोगों को मिठाई खिलाते हुए ढोल नगाड़ा एवं पटाखों के साथ खुशी का इजहार करते हुए जद यू कार्यालय से इनकम टैक्स चौराहा तक गए। इस बीच जदयू कार्यकर्त्ता भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में आए और भाजपा के प्रदेश पदाधिकारीयों एवं प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर गले लगाए और मिठाई और फूलों से सभी का स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में जदयू कार्यकर्त्ता भाजपा के एमएलसी निवेदिता सिंह, भाजपा के प्रवक्ता अरविंद सिंह ,संजीव मिश्रा, सोनू शर्मा सहित सभी कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाया। वहीँ जद यू प्रदेश कार्यालय में जाकर जमकर आतिशबाजी किया और सभी को मिठाई खिलाया। इस कार्यक्रम में जदयू नेता और खाद्य आयोग के पूर्व सदस्य शिव शंकर निषाद , जदयू नेता अमर सिंह, पंकज पटेल ,अरुण गुप्ता ,नंदकिशोर यादव, मुकेश सिंह, कल्याणी सिंह ,बबलू मौसमी पूर्व पार्षद शगुनी, राहुल शर्मा आदि उपस्थित थे।
वहीँ ख़ुशी का इजहार करते हुए छोटू सिंह ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम मोदी के विकास कार्यों की बदौलत देश और राज्य की जनता का विश्वास दोनों नेताओं के प्रति बना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 18 सालों के कार्यकाल में बिहार की तस्वीर और तकदीर बदल दी है। उन्होंने बिजली, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास कर राज्य ही नहीं देश में भी मिसाल कायम किया है।
छोटू सिंह ने कहा की महिला सशक्तिकरण को लेकर पंचायती राज सस्थाओं और नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण का प्रावधान किया गया है। जिससे महिलाएं घरों से बाहर आकर धडल्ले से पुरुषों के साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर काम कर रही हैं। जबकि स्कूली छात्राओं के लिए भी सीएम नीतीश ने कई योजनायें शुरू की है। अब बच्चियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन राशि के साथ साइकिल और पोशाक योजना का लाभ भी दिया जा रहा है।