Bihar By Election: बिहार के बेलागंज,इमामगंज,तरारी,रामगढ़ में मतदान जारी है. बिहार में आज चार विधानसभा सीटों - बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ पर उपचुनाव हो रहा है. यह चुनाव महत्वपूर्ण माना जा रहा है. साल 2025 में विधानसभा का चुनाव होने वाला है ऐसे में इन चार सीटों के उपचुनाव को सेमी फाइनल माना जा रहा है.
इमामगंज में त्रिकोणात्मक लड़ाई हैं. दीपा मांझी और रोशन मांझी के बीच आमने-सामने की लड़ाई है. तो प्रशांत किशोर के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान लड़ाई को त्रिकोणात्मक बना रही है. नक्सलियों के लालगढ़ के नाम से प्रचलित इमामगंज विधानसभा में पहले दिन के उजाले में भी इमामगंज विधानसभा क्षेत्रों में जाने से लोग कतराते थे. यहां उम्मीदवारों के पसीने छूट रहे हैं.
इमामगंज विधानसभा से विधायक जीतन राम मांझी गया संसदीय सीट से चुनाव जीत कर केंद्रीय मंत्री बन चुके हैं. उनकी खाली सीट पर उपचुनाव हो रहा है इस बार हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू और बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन की पत्नी दीपा मांझी और राजद से रौशन कुमार उर्फ रौशन मांझी के बीच सीधी टक्कर तो हैं हीं, जन सुराज पार्टी के सुत्रधार प्रशांत किशोर ने जितेंद्र पासवान को प्रत्याशी बनाया तो यहां लड़ाई त्रिकोणीय हो गई. इमामगंज विधानसभा में तीन लाख 15 हजार 161 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम का बटन दबा कर कर रहे हैं.