Bihar Byelection : चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव में कौन -कौन होंगे उम्मीदवार, देखिए दावेदारों की पूरी लिस्ट
 
                            Bihar Byelection : भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मंगलवार को बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा किए जाने की जाने की संभावना है. इसके साथ ही बिहार में सियासी सरगर्मी भी तेज हो गई हैं. बिहार के भोजपुर जिले के तरारी, कैमूर जिले के रामगढ़, गया जिले के बेलागंज एवं इमामगंज में उपचुनाव होना है. इन सीटों के मौजूदा विधायकों के लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन जाने से यहां उपचुनाव होने हैं. इन चार सीटों में तीन पर महागठबंधन का कब्जा था जबकि एक सीट एनडीए के खाते में थी. राजद के पास रामगढ़ और बेलागंज सीट थी जबकि तरारी सीट पर भाकपा माले के विधायक थे. वहीं इमामगंज से हम प्रमुख जीतन राम मांझी विधायक थे.
उपचुनाव को लेकर चारों सीटों पर कई दावेदार अलग अलग दलों से टिकट की जुगाड़ में लगे हैं. वहीं अगले वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के पहले एक तरह से इसे राज्य के सियासी दलों के बीच सेमी फाइनल मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है. साथ ही सभी प्रमुख दलों की ओर से किसी न किसी सीट पर उम्मीदवार उतारने की संभावना है. ऐसे में यह उपचुनाव भाजपा, जदयू, हम, राजद, भाकपा सहित जनसुराज के लिए लिटमस टेस्ट की भांति माना जा रहा है.
कौन होंगे उम्मीदवार :
तरारी : तरारी से भाकपा के सुदामा प्रसाद विधायक थे. वे अब काराकाट से सांसद हो चुके हैं. ऐसे में यहां से भाकपा की ओर से राजू यादव को उम्मीदवार बनाये जाने की चर्चा है. भाजपा की ओर से यहां से बाहुबली सुनील पांडे के बेटे उम्मीदवार हो सकते हैं. हाल में ही सुनील पांडेय ने अपने बेटे के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. वहीं प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज से आईपीएस आनंद मिश्रा उतर सकते हैं. उन्होंने पहले ही यहां से चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखी है.
रामगढ़ : राजद के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह ने बक्सर से लोकसभा का चुनाव जीता जिस कारण यहां उप चुनाव हो रहा है. जगदानंद सिंह इस सीट पर अपने परिवार का कब्जा बरकरार रखना चाहते हैं. माना जा रहा है कि जगदानंद सिंह के छोटे बेटे अजीत सिंह राजद उम्मीदवार हो सकते हैं. वहीं भाजपा से अशोक सिंह उम्मीदवार हो सकते हैं जबकि प्रशांत किशोर यहां से आनंद सिंह को जनसुराज का टिकट दे सकते हैं.
बेलागंज : राजद के बाहुबली नेता सुरेन्द्र यादव के जहानाबाद से लोकसभा चुनाव जीते जिस कारण यहां उपचुनाव होना है. माना जा रहा है कि सुरेन्द्र यादव के बेटे बैद्यनाथ यादव को राजद टिकट दे सकती है. यहां से जदयू की ओर से कई दावेदार टिकट के लिए होड़ में लगे हैं. इस बीच जनसुराज की ओर कई नामों की चर्चा है लेकिन अंतिम फैसला पीके को करना है.
इमामगंज : जीतन राम मांझी के गया से सांसद बनने के बाद अब उनकी इस सीट से बहू दीपा मांझी को हम उम्मीदवार बना सकती है. दीपा मांझी बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन की पत्नी है. सूत्रों का कहना है कि जीतन राम मांझी के छोटे बेटे भी टिकट के लिए दबाव बनाने में लगे हैं. राजद से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राजद नेता भगवतिया देवी की पुत्री क्षमता देवी दावा ठोंक रही है.
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    