बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News : तेजस्वी यादव चुनाव में साफ छवि का उम्मीदवार भी नहीं उतार पाते- फिर कैसे बोलते हैं अपराध पर ... राजद पर जमकर बरसे ऋतुराज सिन्हा

तेजस्वी यादव ने सोशल मिडिया पोस्ट के मध्यम से बिहार के अलग अलग जिलों में पिछले कुछ दिनों में हुई हत्याओं पर पोस्ट किया था. ऋतुराज ने इसे लेकर तेजस्वी को आड़े हाथों लिया. राजद ने जिन लोगों को उम्मीदवार बनाया उनका उन पर कई आरोप हैं.

bihar
Rituraj Sinha- फोटो : news4nation

Bihar News : तेजस्वी यादव को चुनाव में उतारने के लिए राजद का प्रत्याशी भी साफ सुथड़ी छवि का नहीं मिला, वे बिहार में अपराध बढ़ने पर पोस्ट करते हैं. नेता प्रतिपक्ष पर रविवार को यह टिप्पणी भाजपा के वरिष्ठ नेता ऋतुराज सिन्हा ने किया. तेजस्वी यादव ने सोशल मिडिया पोस्ट के मध्यम से बिहार के अलग अलग जिलों में पिछले कुछ दिनों में हुई हत्याओं पर पोस्ट किया था. ऋतुराज ने इसे लेकर तेजस्वी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इसमें राजद ने जिन लोगों को उम्मीदवार बनाया उनका उन पर कई आरोप हैं.


ऋतुराज ने कहा कि तेजस्वी कैसे लोगों को अपने दल में जगह देते हैं यह उनके उम्मीदवारों को देखकर ही पता चलता है. तेजस्वी यादव गंभीर आरोपों से घिरे लोगों राजनीति में जगह देते हैं. उम्मीदवार बनाते हैं और बिहार में अपराध पर पोस्ट करते हैं. ऋतुराज ने दावा किया कि बिहार में जिन चार सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं उसमें भाजपा के दोनों प्रत्याशी तरारी और रामगढ़ में जीतेंगे. इसी तरह इमामगंज और बेलागंज की सीट पर भी एनडीए के उम्मीदवारों की जीत होगी. उन्होंने कहा की तेजस्वी अभी से चुनाव को लेकर हार मान चुके हैं. इसी कारण से प्रचार के लिए भी नहीं जा रहे. 


राजद के प्रत्याशियों का हलफनामा : 

विश्वनाथ यादव: बेलागंज से उम्मीदवार राजद के विश्वनाथ यादव ने अपने हलफनामे में बताया है कि वे बेदाग छवि के हैं. यानी उन पर कोई मामला नहीं है.  हालाँकि विश्वनाथ कुमार सिंह 3.5 लाख की पिस्टल रखते हैं. साथ ही उनके पास 25 लाख नकद और 22 लाख का बैंक बैलेंस हैं. महिंद्रा स्कॉर्पियो कार के मालिक विश्वनाथ की पत्नी भी एक कंपनी की मालिक है. इसके अतिरिक्त चार लाख रूपये के गाय-भैंस भी उनके पास है.. करीब 3.5 एकड़ जमीन के मालिक विश्वनाथ की सम्पत्ति भी करोड़ों में है. उनकी कुल सकल आय 83 लाख है. 


इमामगंज : आरजेडी के उम्मीदवार रोशन कुमार उर्फ राजेश मांझी मात्र इंटर पास हैं। संपत्ति के मामले में उनके पास एक लाख 80 हजार रुपये नकद है. एक बाइक है. उनकी कुल अचल संपत्ति मात्र 26 लाख बीस हजार की है. रोशन की पत्नी नियोजित शिक्षक हैं। उनके पास महज 60 हजार रुपये हैं.


रामगढ़ :  रामगढ़ सीट से RJD प्रत्याशी और जगदानंद सिंह के बेटे अजीत सिंह के चुनावी हलफनामा में बताया गया है कि उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. अजीत सिंह ने बताया है कि उनके खिलाफ दंगा भड़काने, दंगों में घातक हथियार का इस्तेमाल करने, हत्या के प्रयास, सरकारी चावल चोरी का आरोप, नकली दस्तावेज बनाने के आरोप, सरकारी सेवक पर हमले आरोप, धोखाधड़ी आदि के आरोप हैं. 


नरोत्तम की रिपोर्ट


Editor's Picks