Bihar News : बिहार सरकार ने लखीसराय को बड़ी सौगात दी है. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को लखीसराय में करोड़ों रूपये की परियोजना का शिलान्यास किया. इस परियोजना से किऊल रेलवे स्टेशन तक पहुंचने वाले मार्ग पर एक बड़ी सुविधा शुरू हो जाएगी.
लखीसराय पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का जोरदार स्वागत किया गया. बाद में उन्होंने सदर प्रखंड खगौर गांव में लगभग दो करोड़ 85 लाख की लागत से बनने वाले एनएच-80 से किऊल रेलवे स्टेशन तक पहुंचने वाले पथ में नाला निर्माण एवं क्रॉस ड्रेन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किऊल जंक्शन बहुत महत्वपूर्ण है, जिसके कारण यह सड़क भी बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने विभागीय अभियंता और संवेदक को गुणवत्तापूर्ण निर्माण का निर्देश दिया.
इस अवसर पर सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव, डीएम मिथलेश मिश्र, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह और जेडीयू जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल मौजूद थे.
लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट