बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News : लखीसराय को बिहार सरकार ने दी बड़ी सौगात, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया करोड़ों की परियोजना का शिलान्यास

उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को लखीसराय के लिए एक बड़ी परियोजना का शिलान्यास किया. अपने एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे विजय सिन्हा ने क्षेत्र के लिए करोड़ों रूपये की लागत वाली परियोजना की सौगात दी.

Vijay Kumar Sinha
Vijay Kumar Sinha - फोटो : news4nation

Bihar News : बिहार सरकार ने लखीसराय को बड़ी सौगात दी है. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को लखीसराय में करोड़ों रूपये की परियोजना का शिलान्यास किया. इस परियोजना से किऊल रेलवे स्टेशन तक पहुंचने वाले मार्ग पर एक बड़ी सुविधा शुरू हो जाएगी. 


लखीसराय पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का जोरदार स्वागत किया गया.  बाद में उन्होंने सदर प्रखंड खगौर गांव में लगभग दो करोड़ 85 लाख की लागत से बनने वाले एनएच-80 से किऊल रेलवे स्टेशन तक पहुंचने वाले पथ में नाला निर्माण एवं क्रॉस ड्रेन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किऊल जंक्शन बहुत महत्वपूर्ण है, जिसके कारण यह सड़क भी बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने विभागीय अभियंता और संवेदक को गुणवत्तापूर्ण निर्माण का निर्देश दिया. 


इस अवसर पर सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव, डीएम मिथलेश मिश्र, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह और जेडीयू जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल मौजूद थे.


लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट

Editor's Picks