Bihar News - बिहार में चार सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आने के बाद अब अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। पिछले विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर की पार्टी बनने वाली जदयू ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जदयू ने अभी से तैयारी शुरू कर दी। इस काम के लिए बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सात नेताओं की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
इन सात नेताओं की मिली जिम्मेदारी
इस टीम में बिहार जदयू के सात बड़े नेताओं को जिम्मेदारी मिली है। सात सदस्यों की इस टीम में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय झा, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और सांसद रामनाथ ठाकुर शामिल हैं। ये सभी नेता अलग- अलग जिलों में जाएंगे। वहां पर सभा करने के साथ क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेंगे। कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके अगले विधानसभा के लिए जरूरी टिप्स भी देंगे कि आगामी विधानसभा चुनाव के जीतने के लिए किन -किन विषयों का ध्यान में रखते हुए जीता जाएगा।
रितिक की रिपोर्ट