बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS : पूर्णिया में रावण दहन कार्यक्रम में बाल-बाल बचे सांसद पप्पू यादव, आतिशबाजी के दौरान लग गई चोट...

बाल बाल बचे पप्पू यादव

PURNEA : बिहार में सबसे ज्यादा ऑन फील्ड रहने वाले नेताओं में शुमार पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के साथ बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल पप्पू यादव पूर्णिया के मरंगा पहुंचे. जहां वो रावण वध कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उनके साथ बड़ा हादसा होते-होते रह गया. मिली जानकारी के अनुसार में उनकी आंखों में चोट लग गई है.

दरअसल, मरंगा में 55 फीट ऊंचा रावण बनाया गया था. मरंगा में सांसद पप्पू यादव पहुंचे. जहां उन्होंने आग लगाकर रावण के पुतले का वध किया. इस दौरान भव्य आतिशबाजी की गई. इसी दौरान पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के दाहिनी आंख में बारूद के छिड़काव से चोट लग गई, जब वे रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उपस्थित थे. 

वहीं सांसद पप्पू यादव ने कहा कि आज जरूरत है अपने अंदर के रावण को मारने की. रावण वध में कुछ रावण जैसे नेता ही तीर चला कर रावण का वध करते हैं. यह कैसा रावण वध है. आगे उन्होंने कहा कि आज राम है कहां. राम और कृष्ण तो समाप्त हो चुके है. 90% लोग रावण है. इसलिए जरूरत है अपने अंदर के रावण को दहन करने की. तभी स्वस्थ समाज का निर्माण हो पाएगा.

पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट

Editor's Picks