बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: सुबह-सुबह पटना में भारी बवाल, ग्राम रक्षा दल ने जदयू कार्यालय घेरा ! सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ी...

Bihar News: पटना में सुबह सुबह ग्राम रक्षा दल ने अपने 11 सूत्री मांगों को लेकर जदयू दफ्तर का घेराव किया है। ग्राम रक्षा दल के प्रदर्शन को लेकर सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई।

Gram Raksha Dal
Gram Raksha Dal - फोटो : Reporter

Bihar News:  राजधानी पटना में एक बार फिर ग्राम रक्षा दल का प्रदर्शन देखने को मिला है। शुक्रवार की सुबह-सुबह ग्राम रक्षा दल के प्रदर्शनकारी जदयू दफ्तर पहुंचकर जमकर बवाल काटा है। प्रदर्शनकारी जदयू दफ्तर का घेराव करने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि वो इसमें कामयाब नहीं हुए और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गेट से भगा दिया। 

जदयू दफ्तर का घेराव

वहीं ग्राम रक्षा दल का प्रदर्शन देखते हुए जदयू दफ्तर के साथ साथ सीएम हाउस के बाहर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि ग्राम रक्षा दल के सदस्य बड़ी संख्या में गर्दनीबाग धरनास्थल से मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए जाने वाले थे लेकिन विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए सीएम आवास के चारों तरफ के रास्तों को बंद कर दिया गया है। वहीं हज भवन की तरफ से आने वाले रास्तों पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।

सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ी

वहीं सीएम की सुरक्षा को देखते हुए सीएम आवास के तरफ जाने वाली सभी रास्तों को पुलिस बल की तैनाती की गई है। सामान्य वाहनों को सीएम आवास की तरफ जाने से रोका जा रहा है। पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों के अवागमन पर रोक लगा रही है। बता दें कि ग्राम रक्षा दल इससे पहले भी कई बार अपनी मांगों को लेकर जदयू दफ्तर के सामने प्रदर्शन कर चुके हैं। 


11 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन

दरअसल, ग्राम रक्षा दल के सदस्य लगातार नीतीश सरकार से स्थायी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं, जिसे लेकर वे अपनी आवाजें बुलंद कर रहे हैं। इसका नाम मुख्य रूप से बिहार राज्य दलपती एवं ग्राम रक्षा दल भी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका नाम पुलिस मित्र भी रखा था। ग्राम रक्षा दल अपने मानदेय बढ़ाने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर कई बार हंगामा कर चुके हैं। मालूम हो कि  ग्राम रक्षा दल का मानदेय मात्र 4000 रुपये है। बहाली के बाद से उनका मानदेय नहीं बढ़ा है। जिसके कारण वो कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं। 

Editor's Picks