बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News - बिहार के वृद्ध लोगों के लिए प्रशांत किशोर का वादा,सरकार बनी तो पेंशन में कर देंगें पांच गुणा बद्धोत्तरी

Bihar News - जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर साल बिहार में जन सुराज की सरकार बनती है तो बिहार के 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को मासिक पेंशन के रूप में 2000 रूपया दिया जाएगा ।

पांच गुणा पेंशन मिलेगा
पांच गुणा पेंशन मिलेगा - फोटो : SOCIAL MEDIA

Bihar News -  बिहार में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है। जिसमें बेलागंज,रामगढ़ इमामगंज और तरारी शामिल है। इस उपचुनाव के लिए इंडिया गठबंधन ,एनडीए गठबंधन और जन सुराज  के सभी नेताओं ने पूरे प्रचार अभियान में जोर शोर से लगे हुए है। चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में जन सुराज के सूत्रधार प्रंशात किशोर एक दम आक्रमक मूड में नजर आ रहे हैं

 वो लगतार अपने तीखे भाषणों से राजद,बीजेपी और जदयू के नेताओ पर जमकर निशान साध रहे है। इसी कड़ी में प्रशांत किशोर बिहार के वृद्ध लोगों के लिए एक बड़ा ऐलान कर दिया हैं। उन्होंने कहा कि हमने गांव वृद्ध लोगों को देखे है वो कष्ट में है। वो लोग वृद्ध अवस्था में नौकरी मजदूरी भी नहीं कर सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के बूढ़े लोगों को 400 रूपया भीख दे रहे हैं।

 इसको देखने के बाद हमलोगों ने यह तय किया है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में  बिहार में  जन सुराज की सरकार बनती है तो बिहार के 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को मासिक पेंशन के रूप में 2000 रूपया दिया जाएगा ।
 बता दें कि बिहार सरकार पिछले कई वर्षो से सूबे  के 60 वर्ष से ज्यादा के लोगों को वृद्धा पेंशन के रूप में मात्र 400 रूपए देती है। इसको लेकर जन सुराज नेता ने ऐलान किया है कि बिहार के वृद्द जनों को हमारी सरकार बनने पर 2000 रूपया मासिक पेंशन के रूप में दिया जाएगा ।
 

Editor's Picks