बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Politics: आनंद मोहन के बाद अब बेटे चेतन आनंद से चिराग पासवान पर किया बड़ा हमला, मर्दों की तरह गठबंधन में रहिए, इधर या उधर...

Bihar Politics: बाहुबली नेता आनंद सिंह के बेटे चेतन आनंद ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि अगर गठबंधन में हैं तो मर्दों की तरह रहे। दिखाएं कि वो एनडीए गठबंधन में हैं।

Chirag Paswan
Chetan Anand attack on Chirag Paswan- फोटो : Reporter

Bihar Politics:  केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और बाहुबली नेता आनंद मोहन आमने-सामने आ गए हैं। दोनों के बीच तीखे हमले जारी है। इसी बीच आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद भी इस लड़ाई में कूद गए हैं। चेतन आनंद ने चिराग पासवान पर बड़ा हमला बोला है। साथ ही कहा है कि अगर चिराग पासवान गठबंधन में हैं तो मर्दों की तरह रहें। इधर हैं तो इधर रहें और उधर हैं तो उधर रहें। ये Pick and choose की पॉलिसी नहीं अपनाइए। 

गठबंधन में मर्दों की तरह रहिए

चेतन आनंद ने कहा कि, गठबंधन में या तो आप इस पार होते हैं या उस पार होते हैं। चिराग जी अगर गठबंधन में हैं तो वो दिखाए कि वो गठबंधन में हैं उनका स्वागत होगा। उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय मंत्री हैं एनडीए के साथ हैं तो उनको साबित करना होगा कि वह एनडीए के साथ है या नहीं है।

मांझी जी के यहां क्यों नहीं गए ?

उन्होंने यह भी कह दिया कि आखिर वह इमामगंज एनडीए के प्रचार में क्यों नहीं गए? उन्होंने कहा कि हम लोगों ने भी उन्हें तीन बार बुलाया लेकिन वह नहीं पहुंचे। हमारी मां चुनाव लड़ रही थी वो भी गठबंधन में थ तो उनको जाना चाहिए। मांझी जी भी दलित हैं उनकी बहू चुनाव लड़ रही थी सभी एनडीए के साथी थे एक व्यक्ति गायब था तो ऐसे क्यों हुआ?

गीदड़ भभकी से नहीं डरते

वहीं चिराग पासवान के बयान कि आनंद मोहन सीएम नीतीश के कृपया से जेल से बाहर हैं को लेकर चेतन आनंद ने कहा कि, चिराग जी को याद रखना चाहिए मेरे पिता जी औऱ उनके पिता जी का मधुर संबंध था। ये सवाल सबके मन में हैं। उन्होंने कहा कि हम किसी के गीदड़ भभकी से नहीं डरते हैं आनंद मोहन जी एक जिंदा कौम के नेता हैं वो किसी के गीदड़ भभकी से नहीं डरते हैं। 

Editor's Picks