Bihar politics: द प्लूरल्स पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने शुक्रवार को बिहार की गरिमा को बहाल करने के लिए बोधगया में महायान यात्रा का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि हमने 2020 का चुनाव बिहार में बदलाव के लिए लड़ा. तब से हमारी पार्टी शिक्षित, विकासोन्मुख राजनीति का पर्याय बन गयी है. पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि अब बिहार में सभी पुराने और नये राजनीतिक दल बदलाव की बात कर रहे हैं. लेकिन "परिवर्तन" एक सस्ता मुहावरा और एक तमाशा बन गया है. उन्होंने कहा कि इस बार 2025 के चुनाव में बिहार की सभी सीटों पर लड़ेंगे. उन्होंन कहा कि सीएम की कुर्सी किसी की बपौती नहीं है. बदलाव लाना पड़ेगा.
प्लूरल्स पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि हमें यह समझना चाहिए कि यह सतही परिवर्तन कहीं नहीं ले जाएगा। बिहार को सिर्फ एक व्यक्ति के बदलाव की जरूरत नहीं है, बल्कि ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो वास्तविक बदलाव ला सके। प्रिया ने कहा कि " चेंज" नहीं "ट्रांसफार्मेशन" होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में यह अभियान अगले वर्ष भी जारी रहेगा. इस बार मल्टीट्यूड पार्टी सदन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी और बिहार के विकास के लिए काम करेगी. उनके इस अभियान में प्रदेशभर से कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.