Gaya -पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि कुशवाहा बिहार दौरे पर है। अपने यात्रा के दौरान वे गया पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि स्वागत समिति कोईरी समाज के तत्वाधान में 23 फरवरी 2025 को पटना में कोईरी आक्रोश महारैली का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में जो जातीय जनगणना कराया है उसमें बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है। जमीनी स्तर पर जातीय जनगणना हुआ ही नहीं है और उसका परिणाम हुआ कि कोईरी समाज का जनसंख्या 12% है उसे 4% कर दिया गया। भूमिहार राजपूत और ब्राह्मण का जनसंख्या 6 से 7% है उसे भी 2 से ढ़ाई प्रतिशत कर दिया। और तो और कलाई जाति मुसलमान में आता है उसे हिंदू में काउंट कर दिया गया।
इससे साबित होता है कि जातीय जनगणना वास्तव में जमीनी स्तर पर नहीं हुआ है बल्कि कागजी पर ही हुआ है। उन्होंने कहा कि 65 विधानसभा में घूमने के बाद आज गया में आये है। मुख्यमंत्री ने जाति जनगणना का जो मजाक बनाया है उसी को लेकर पटना के गांधी मैदान में 23 फरवरी 2025 को कोईरी आक्रोश महारैली का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। हमने बिहार के एक-एक प्रखंड का दौरा कर रहा हूं और लोगों से आग्रह भी कर रहा हूं कि पटना में इस महारैली में शामिल होकर अपनी आवाज को बुलंद करिए। नहीं तो यह बैठी सरकार कोईरी के नाम पर वोट लेकर कोईरी समाज को लूटने का काम करेगी।
गया से मनोज की रिपोर्ट