Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के नेता एक्शन मोड में है। एनडीए नेताओं के द्वारा लगातार बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए मास्टर प्लान बना रहे हैं। इसी कड़ी में आज(24 नवंबर) एनडीए के घटक दलों की संयुक्त प्रेस कॉन्फेंस हुई। जिसमें सभी नेताओं ने जनता को बिहार विधानसभा उपचुनाव में मिली शानदार जीत के लिए धन्यवाद किया। साथ ही बताया कि अब एनडीए के नेता सभी जिलों में संयुक्त कार्यकर्ता बैठक करेंगे। बता दें कि, बीते 23 नवंबर को बिहार के 4 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव का परिणाम सामने आया। बिहार के चारों सीटों पर एनडीए का कब्जा हो गया है। इसको लेकर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया कि बिहार में चारों सीट में से 3 सीटे राजद के कब्जे में था और बेलागंज 34 वर्षों से राजद का गढ़ था हम ने उसको भी जीता। चारों सीट अब एनडीए के पास है।
NDA का खास प्लान
वहीं उन्होंने बताया कि विगत दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में एक अन्य मार्ग पटना में हुई एनडीए के सभी दलों की संयुक्त बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में बिहार के सभी जिलों में एनडीए की संयुक्त कार्यकर्ता बैठक होना सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी से 25 फरवरी 2025 तक सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों की उपस्थिति में होने वाली इन बैठकों में पांचों दलों के जिला,प्रखंड एवं पंचायत कमेटी के पदाधिकारीगण भाग लेंगे।
प्रथम चरण का कार्यक्रम
ये बैठक पांच चरणों में संपन्न होगी। एनडीए के द्वारा पहले चरण का समय सारणी जारी किया गया है। जिसके अनुसार 15 जनवरी बुधवार को 10 बजे से लेकर 1 बजे तक बगहा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उसी दिन 2 बजे से 5 बजे तक पश्चिम चंपारण में बैठक की जाएगी। 16 जनवरी को पूर्वी चंपारण में 11 बजे से बैठक का आयोजन होगा। 17 जनवरी को सीतामढ़ी और शिवहर में बैठक का आयोजन होगा। सीतामढ़ी में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तो वहीं शिवहर में 2 बजे से 5 बजे तक बैठक का आयोजन होगा।
बिहार विधानसभा चुनाव में 225 सीट जीतने का लक्ष्य
जानकारी अनुसार 18 जनवरी को मुजफ्फरपुर में बैठक होगा। 19 जनवरी को वैशाली में, 20 जनवरी को सीवान सारण में, 21 जनवरी को सीवान में तो वहीं 22 जनवरी को गोपालगंज में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। ये बैठकें एनडीए के सभी घटक दलों के बीच बूथ स्तर तक समन्व्य बनाने और 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीटों का लक्ष्य हासिल करने के मद्देनजर रखते हुए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
पटना से रंजन की रिपोर्ट