PATNA : जदयू नेता डॉ. मधुरेंदु पांडेय एवं पल्लवी पटेल ने संयुक्त बयान में बिहार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की चारों प्रत्याशी की जीत होने पर खुशी का इजहार किया है तथा एनडीए के नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी है। नेता द्वय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीति, रणनीती और रूपरेखा के सामने विपक्ष बौना साबित हुआ है। वर्ष 2025 के निर्धारित विधानसभा चुनाव में विपक्ष का नामोनिशान नहीं रहेगा।
कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में वर्ष 2025 में फिर से सरकार गठन होगा। जन भरोसा और विश्वास तथा समर्थन आज भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति यथावत बनी हुई है। विदित हो कि तरारी, इमामगंज, रामगढ़ तथा बेलागंज सीट के लिए उप-चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों को भारी जीत जनता ने दिलाई है।
इन सभी क्षेत्रों के स्टार प्रचारकों ने विपक्ष की बखिया उधेड़ कर रख दी थी। हाल के दिनों में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने सूबे के जनाधार वाले नेता मुख्य मंत्री को 'आउट डेटेड सरीखे शब्द कहे तो मैंने उन्हें आईना दिखाया था। इस उपचुनाव के परिणाम से एक ओर जहां एनडीए के नेतृत्व को नव स्फूर्ति मिली है वहीं विपक्षी दलों को जोर का धक्का लगा है।