Bihar Politics: बिहार की सियासत इन दिनों गरमाई हुई है। पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हैं। बीते दिन सीएम आवास में एनडीए नेताओं की बड़ी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई हुई। वहीं एनडीए की बैठक को लेकर विपक्ष सत्तापक्ष पर हमलावर है। वहीं बैठक को लेकर बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कल एनडीए की बैठक थी। सीएम नीतीश के पहल पर 5 घटक दल के सभी प्रदेश स्तर के पदाधिकारी विधायक और सांसद जो उपलब्ध थे उन सब लोगों की महत्वपूर्ण और प्रभावी बैठक हुई।
सीएम नीतीश के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव
विजय चौधरी ने कहा कि बैठक में सभी दल के नेताओं ने अपनी राय रखी। बैठक में तीन महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। जिसमें मुख्य फैसला था नीतीश कुमार का नेतृत्व में 2025 विधानसभा चुनाव का लड़ना। बैठक में एनडीए के सभी घटक दलों की एकजुटता दिखी। नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो बिहार सरकार की उपलब्धि है और पीएम मोदी के नेतृत्व केंद्र सरकार की जो उपलब्धि है उसको लेकर जनता के बीच लेकर जाना है।
2010 से भी बड़ी जीत होगी
उन्होंने कहा कि, सब लोगों ने संकल्पित होकर कहा कि 2025 में 2010 से भी बड़ी जीत होने वाली है। सभी लोगों में विश्वास झलक रहा था। 2010 में हम लोग 206 सीट लाए थे 2025 में हम लोग 225 सीटों की उम्मीद कर रहे हैं। बता दें कि इस बैठक में सभी दल के नेता कार्यकर्ता शामिल थे सिवाए रालोजपा के। जिसके बाद सियासी गलियारों में यह चर्चा होने लगी कि पशुपति पारस एनडीए से अलग हो गए हैं। वहीं अब इसको लेकर मंत्री विजय चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पशुपति पारस खुद समझते हैं कि वह एनडीए के पार्ट है या नहीं। वो स्वयं बताएंगे या दिल्ली से आप लोगों को जानकारी मिलेगी।
जिला स्तर बैठक करेंगे एनडीए नेता
विजय चौधरी ने कहा कि, 2025 विधानसभा चुनाव में एनडीए विकास के मुद्दे पर जनता के बीच जाएगी। हमारी पहचान ही विकास है। किसी नेता की हिम्मत नहीं है कि वह कह दे कि बिहार में विकास नहीं हुआ है। जिस तरह की बैठक प्रदेश स्तर पर हुई उसी तरह की बैठक जिला स्तर पर भी करेंगे। NDA के सभी घटक दल मिलकर जिला स्तर पर भी बैठक करेंगे।
पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट