PATNA - बिहार में नीतीश कुमार की सरकार को लेकर तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला किया है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार को दिल्ली से कंट्रोल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कोई भी फैसला खुद नहीं ले पा रहे हैं। वह पूरी तरह से भाजपा के कंट्रोल में आ गए हैं और अमित शाह उसे नियंत्रित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमारा के चार नेता हैं, जिनमें दो दिल्ली चले गए हैं, दो पटना में हैं यह पूरी तरह से बीजेपी के संपर्क में है और पूरी तरीके से अमित शाह कंट्रोल कर रहे हैं।
बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार फिलहाल प्रगति यात्रा पर है। जहां आज वह पश्चिमी चंपारण में थे। जहां उन्होंने सैकड़ों करोड़ रुपए की योजनाओं की घोषण की है।