बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR POLITICS - 'नीतीश कुमार एक व्यक्ति नहीं, बल्कि संस्था हैं, आज तक कुर्ते पर नहीं लगा कोई काला छींटा', कार्यकर्ता सम्मेलन में ललन सिंह ने मुख्यमंत्री के लिए लगवाए नारे

BIHAR POLITICS - जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में एक बार फिर नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की है। इस दौरान ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार एक व्यक्ति का नाम नहीं, बल्कि पूरी संस्था है। इस दौरान उन्होंने फिर से नीतीश के सीएम बनने की बात कही

BIHAR POLITICS - 'नीतीश कुमार एक व्यक्ति नहीं, बल्कि संस्था हैं, आज तक कुर्ते पर नहीं लगा कोई काला छींटा', कार्यकर्ता सम्मेलन में ललन सिंह ने मुख्यमंत्री के लिए लगवाए नारे
मुंगेर में जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित।- फोटो : मो. इम्तियाज खान

MUNGER - मुंगेर के नगर भवन मैदान में मुंगेर जिला जनता दल यूनाइटेड का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन । केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार मुंगेर सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह कार्यकर्ताओं और जनता से मुखातिब  हुए । साथ में  मंत्री बिहार सरकार श्रवण कुमार और मंत्री श्रीमती शीला मंडल के अलावा कई पूर्व मंत्री , वर्तमान विधायक के साथ साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। 

इस दौरान मंच से संबोधित करते केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से सबसे पहले  बड़ी संख्या में आए लोगों का अभिवादन किया । साथ ही कहा कि 1986 से नीतीश कुमार को जानते । नीतीश कुमार एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक संस्था है। आज तक नीतीश कुमार के कुर्ता पे कोई काला छींटा नहीं लगा । 90 से 2005 तक बिहार बदहाल था नीतीश कुमार ने बिहार को बदल कर दिखाया । बिहार में कानून का राज स्थापित किया । बिहार का बजट अब 2 लाख 72 हजार करोड़ रुपया है । पहले कोई कानू व्यवस्था नहीं था आतंकियों का राज था । नीतीश कुमार ने भय मुक्त बिहार बनाने का काम किया । नीतीश कुमार का नारा न्याय के साथ विकास । 

नीतीश कुमार ने दिलाया अतिपिछड़ों को सम्मान

अपने भाषण में अतिपिछड़ा कार्ड खेलते हुए उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ों को अब सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है । इस सम्मान को दिलाने में नितीश कुमार ने काफी महत्वपूर्ण काम किया । साथ ही अपने भाषण में किसी का नाम लिय बैगर कहा की कुछ लोग साजिश कर रहे है अतिपिछड़ा वर्ग  अलग अलग टुकड़ों में बंट जाए। पर अतिपिछड़ा वर्ग का विश्वाश आज भी नीतीश कुमार में है अतिपिछड़ा वर्ग से आग्रह और विनीत करना चाहेंगे।  कुछलोग साजिश कर रहे है अतिपिछड़ों को अलग अलग टुकड़ों में बांटने का । पर आप नीतीश कुमार की ताकत बने रही एक जुट हो के रहिए ।आपने ताकत के बल पर नीतीश कुमार आगे भी आपके उत्थान के लिए जो भी काम करने का होगा वे करेगें ।

स्वीच दबाते ही कमरे में हो जाती है रोशनी

 कार्यक्रम में संबोधन के दौरान परिवहन मंत्र शीला मंडल ने कहा कि कल तक बिहार में सड़के की क्या हाल थी आज सड़के चका चक है । महिलाएं शाम होते ही लालटेन खोजने लगती थीं लालटेन का शीशा साफ करते हुए हाथ भी कालिख हो जाता था आज अब वो हाल नहीं है स्विच ऑन करते ही बिजली आ जाती है। यही तो क्रांति है। महिलाओं के उत्थान के लिय काफी काम हुआ । नीतीश कुमार ने नया बिहार बनाया जहां महिलाओं का काफी उत्थान हुआ । राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल हुआ जिसमे हम जीते भी नीतीश कुमार ने योजना चलाया मेडल लाओ नौकरी पाओ। 

अगले साल 25 लाख नौकरी

वहीं अपने संबोधन में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि वर्ष 2025 से पहले हम 12 लाख लोगों को नौकरी और 25 लाख लोगों को रोजगार देने का काम करेंगे । यह सरकार सब लोगों को जोड़ कर चलने वाली सरकार है। कार्यकर्ताओं से नारा भी लगवाया 2025 फिर से नीतीश। 

REPORT - MD. IMTIYAZ KHAN

Editor's Picks