PATNA - जेडीयू से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। सीएम नीतीश के खास पूर्व आईएएस अधिकारी जो जदयू में शामिल होने के बाद लगातार जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत कर पार्टी को मजबूती देने में जुटे थे, उन्हें जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने लेटर जारी कर जिला स्तरीय कार्यक्रम से करने से रोक दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा गया है कि माननीय राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के निदेशानुसार मनीष कुमार वर्मा राष्ट्रीय महासचिव का जिला स्तरीय कार्यक्रम को स्थगित किया जाता है। साथ ही यह भी लिखा गया है कि जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित यात्रा एवं एनडीए की जिलावर संयुक्त बैठक अपने समय अनुरूप संचालित होती रहेगी।
गौरतलब है कि नीतीश के गृह जिले से आनेवाले पूर्व आईएएस मनीष कुमार वर्मा को एक खास रणनीति के तहत जदयू में शामिल कराया गया था। उसके बाद से मनीष कुमार वर्मा लगातार जिलास्तरीय कार्यक्रम कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे।
खबर अपडेट की जा रही है।...