बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR POLITICS - कांग्रेस में अब पप्पू यादव का चलने लगा सिक्का, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरने के लिए राहुल गांधी को किया मजबूर

BIHAR POLITICS - कांग्रेस में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का कद बढ़ रहा है। कांग्रेस में पप्पू यादव की बातों को कितनी गंभीरता से सुना जाता है यह इससे समझ सकते हैं कि उनके कहने पर राहुल गांधी ने BPSC अभ्यर्थियों के लिए ट्विट किया।

BIHAR POLITICS - कांग्रेस में अब पप्पू यादव का चलने लगा सिक्का, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरने के लिए राहुल गांधी को किया मजबूर
कांग्रेस में पप्पू यादव का बढ़ रहा दबदबा- फोटो : देबांशु प्रभात

PATNA - बीपीएससी 70वीं पीटी अभ्यर्थियों का प्रोटेस्ट पटना के गर्दनीबाग में जारी है. आज यानी 26 दिसंबर को धरने का 9 वां दिन है. धरने के 8वें दिन बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पटना पुलिस ने जमकर लाठी भांजी. उसके बाद देर रात पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी से इस मुद्दे को लेकर मिलेंगे और बताएंगे औज राहुल गांधी का बीपीएससी अभ्यर्थियों पर ट्वीट आ गया. ये इशारा है आने वाले वक्त में बिहार कांग्रेस किस दिशा में जाएगी. 

कर्नाटक की जगह पटना पहुंचे

दरअसल, 25 दिसंबर शाम में नाराज स्टूडेट्स बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया. कई विजुअल में ये भी देखा गया कि स्टूडेट्स हाथ जोड़े दिखे और पुलिस उनपर लाठी भांजी रही. जैसे ही लाठीचार्ज हुआ उस वक्त पप्पू यादव अपने संसदीय क्षेत्र में थे. उन्हें बागडोगरा एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़कर कर्नाटक के बेलगांव पहुंचना था. पर लाठीचार्ज की सूचना मिलने ही सांसद पप्पू यादव ने अपने प्लान चेंज कर दिया और सीधे पटना के गर्दनीबाग पहुंच गए. गर्दनीबाग में घायल अभ्यर्थियों से मुलाकात की. 

बिहार का कोई नेता आपकी मदद नहीं करेगा

साथ ही बताया कि अगर आप लोग को अपने आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाना है तो क्या करना होगा. पप्पू यादव ने सबसे पहले कहा कि आप लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्टूडेट्स को आंदोलन से जोड़ना होगा. आप लोग राजनीति मत करिए. नेताओं से कोई उम्मीद मत कीजिए और इमानदारी से इस लड़ाई को लड़िए. अगर सपोर्ट लेना हो, तो ऐसे बड़े लोग से लीजिए जिससे मेसैज बाहर तक जाए और लोग डरे. बिहार में आपकी कोई मदद नहीं करेगा. आप देख लीजिए वो सिर्फ औपचारिकता निभाता है. आप अपनी बातों को ट्वीटर पर रखिए. हम उसको रिट्वीट करेंगे. कर्नाटक के बेलगांव जा रहे हैं. वहां राहुल गांधी से मिलेंगे. उसी मुद्दे को लेकर पूरी बात उन्हें बताएंगे.   

राहुल गांधी ने आज दोपहर 2 बजकर 26 मिनट पर बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर ट्वीट कर दिया. कुल मिलाकर कहें, पप्पू यादव का असर है ये कि राहुल गांधी लेकर प्रियंका गांधी भी इस मुद्द को लेकर अपनी बात रख रहे हैं. 

गौरतलब है कि 13 दिसंबर को राज्य भर के कई केंद्रों पर आयोजित 70वीं एकीकृत संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा संपन्न हुई. इस दौरान पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर परीक्षा के दौरान हंगामा हो गया. जिसके बाद बीपीएससी ने इस सेंटर पर हुए परीक्षा को रद्द कर दिया और अब यह पुनः परीक्षा 4 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी. लगभग 12 हजार परीक्षार्थी इस दोबारा परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं पटना के गर्दनीबाग में आंदोलन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग है कि पूरे बिहार भर में बीपीएससी 70 वीं पीटी परीक्षा रद्द हो।

REPORT - DEBANSHU PRABHAT


Editor's Picks