LATEST NEWS

Bihar Politics: 2-4-5-10 सीट में सिमट जाएगी राजद, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा दावा...

Bihar Politics: केद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दावे पर बड़ा पलटवार किया है। उन्होंने दावा किया है कि अगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राजद ज्यादा से ज्यादा 10 सीट पर सिमट जाएगी।

Nityanand Rai
Nityanand Rai big claim- फोटो : Reporter

Bihar Politics: बिहार के 4 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में एनडीए ने जीत का परचम लहराया है। बिहार के चारों सीट पर एनडीए प्रत्याशी जीतें हैं। वहीं महाराष्ट्र में भी बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है। वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन अपनी सरकार बनाने में सफल रहे हैं। वहीं अब इसको लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। बिहार विधानसभा उपचुनाव को बिहार विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा था। ऐसे में एनडीए के नेता इस परिणाम के बाद 2025 में जीत का दावा कर रहे हैं तो दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का दावा है कि 2025 में बिहार में एनडीए की सरकार नहीं बनेगी। 

नित्यानंद राय का बड़ा दावा

तेजस्वी यादव के इस बयान पर केंद्रीय राज्यगृह मंत्री नित्यानंद राय ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि बिहार की जनता पीएम मोदी और सीएम नीतीश के नेतृत्व पर भरोसा करती है। जनता इसी भरोसे के साथ एनडीए को बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीताने का काम करेगी। साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव के दावे पर पलटवार करते हुए कहा कि राजद बिहार विधानसभा चुनाव में 10 सीट भी नहीं जीत पाएगी। 

अहंकार में हैं तेजस्वी यादव

दरअसल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय तेजस्वी यादव के बयान पर बड़ा हमला कर दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि झारखंड जीते हैं 2025 में बिहार की बारी है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा वही कह सकता है जो बिल्कुल बिहार की राजनीति का नासमझदारी रखता होगा। जो उनकी अपनी सीट थी वो तक तो एनडीए की झोली में चला गया। एनडीए चारों की चारों सीट जीत गई। फिर भी तेजस्वी यादव अहंकार में है।


2025 में राजद का होगा सुफरा साफ

नित्यानंद राय ने कहा कि, तेजस्वी यादव आप चिंता मत कीजिए। 2025 में आपका सुफरा साफ हो जाएगा। जब से राजद राजनीति में आई है तब से जो जातवाद और परिवारवाद के आधार पर जो जंगल राज की स्थापना की है। उसको बिहार की जनता समझी है और इंकार कर चुकी है। अब तर राजद को जितनी भी सीटें अब तक के चुनाव में मिली है। मुझे लगता है कि उन सब से काम सीट बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आएगी। नित्यानंद राय ने कहा कि मुझे तो लगता है कि 2025 के चुनाव में राजद 2,4,5..10 सीट में राजद सिमत जाएगी।

पटना से रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks