Bihar Vidhansabha : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को विपक्षी सदस्यों ने स्मार्ट मीटर को लेकर जमकर हंगामा किया. इस कारण सदन की कार्यवाही मात्र 25 मिनट बाद ही स्थगित करनी पड़ी. विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने प्रश्न काल के दौरान हो रहे हो हंगामे के कारण कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. प्रश्न काल शुरू होने पर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने स्मार्ट मीटर पर सदन में सवाल किया. उन्होंने ज्यादा बिजली बिल आने के कथित आरोपों सहित कई अन्य किस्म से इससे जुड़े सवाल किए. वहीं स्मार्ट मीटरों में आने वाली खराबी से भी जुड़ा सवाल किया.
कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने पूछा कि 18 लाख स्मार्ट मीटर में से कितने की जांच की गई. इस पर मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि आप बताए, कहां-कहां मीटर खराब है. जहाँ खराब होगा वहां जांच कराएंगे. उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा कि इंसान बीमार होता है. मीटर भी खराब होते हैं. इतना ही नहीं ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कुछ समय पूर्व तक आप सत्ता पक्ष में थे. कांग्रेस जब सरकार में थी, तब सब सही था. अब विपक्ष में हैं, तो सब खराब हो गया. पॉलिटिकल सवाल का जवाब यहां नहीं मिलेगा. ऊर्जा मंत्री के इस जवाब के बाद विपक्ष के विधायक हंगामा करने लगे. उनका हंगामा चलते रहने के कारण सदन की कार्यवाही 25 मिनट में ही दोपहर 2 बजे तक के लिए विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने स्थगित कर दी.
इसके पहले बिहारवासियों के लिए बड़ी सौगात की घोषणा करते हुए नीतीश सरकार ने कहा है कि अगले महीने से बिहार के सबसे बड़े अस्पतालों में एक आईजीआईएमएस में बेड क्षमता बढ़ेगी. विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के लोगों के लिए बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. IGIM अस्पताल में दिसम्बर महीने से 500 बेड की क्षमता बढ़ जाएगी. इसका उद्घाटन अगले महीने होगा.
.