बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

PRAGATI YATRA: CM नीतीश आज जाएंगे मधुबनी, प्रगति यात्रा के तहत जिलेवासियों को देंगे करोड़ों की सौगात, इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

PRAGATI YATRA: सीएम नीतीश प्रगति यात्रा के दूसरे चरण की यात्रा पर हैं। इसके तहत आज वो मधुबनी जाएंगे। मधुबनी में सीएम नीतीश करोड़ों की सौगात देंगे।

CM Nitish
CM Nitish Visit Madhubani- फोटो : social media

PRAGATI YATRA:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी रविवार को प्रगति यात्रा के दूसरे चरण के तहत मधुबनी जाएंगे। इस दौरान वे विभिन्न निर्माणाधीन योजनाओं का निरीक्षण करेंगे और कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 9:40 बजे मधुबनी के लिए रवाना होंगे और शाम 3:25 बजे पटना लौट आएंगे।

मिथिला हाट का करेंगे दौरा

यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री पहले मिथिला हाट का दौरा करेंगे। इसके बाद वे मधुबनी में उच्च अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे। प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री अब तक गोपालगंज, सीवान, सारण और दरभंगा की यात्रा कर चुके हैं। मधुबनी के बाद वे सोमवार को समस्तीपुर का दौरा करेंगे।

मकर संक्रांति के बाद तीसरे चरण की यात्रा

वहीं मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा का तीसरा चरण 16 जनवरी से शुरू होगा। कल सीएम नीतीश के दूसरे चरण की यात्रा का आखिरी दिन है। इसके बाद सीएम नीतीश मकर संक्रांति के बाद तीसरे चरण की यात्रा पर जाएंगे। तीसरे चरण में सीएम नीतीश 9 जिलों का दौरा करेंगे। सीएम नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत 16 जनवरी से होगी और 29 जनवरी को खत्म होगी। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार नौ जिलों में पहुंचेंगे। जिसमें 16 जनवरी को वह खगड़िया जाएंगे। वहीं 29 जनवरी को वह मधेपुरा पहुंचेगे। 

पटना के अलावा मधेपुरा में होगा रात्रि विश्राम

तीसरे चरण के यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार का रात्रि विश्राम मधेपुरा में रखा गया है। जहां वह छह रातें गुजारेंगे। तीसरे चरण में प्रगति यात्रा का कार्यक्रम- 16 जनवरी - खगड़िया, 18 जनवरी - बेगूसराय, 20 जनवरी - सुपौल, 21 जनवरी - किशनगंज, 22 जनवरी - अररिया, 23 जनवरी - सहरसा, 27 जनवरी - पूर्णिया, 28 जनवरी - कटिहार और 29 जनवरी - मधेपुरा। सीएम नीतीश अपनी यात्रा के दौरान जिलेवासियों को करोड़ों की सौगात दे रहे हैं। 

Editor's Picks