LATEST NEWS

Bihar News: इस शहर को CM नीतीश देंगे 30 करोड़ की बड़ी सौगात,तैयारी पूरी..जानिए कब..

Bihar News: बहुप्रतीक्षित वृहद आश्रय गृह का काम पूरा हो गया है. 30 करोड़ की लागत से बने इस व्यापक आश्रय गृह का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 दिसंबर को प्रस्तावित प्रगति यात्रा के दौरान करने वाले हैं. कार्यक्रम की तैयारी पूरी तरह से कर ली गई है.

Bihar News
नीतीश देंगे 30 करोड़ की बड़ी सौगात- फोटो : social Media

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में चर्चित बृहद आश्रय गृह, जो मुसहरी प्रखंड के नरौली में स्थित है, अब पूर्ण रूप से तैयार हो चुका है। इस आश्रय गृह का निर्माण 30 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है, और इसका उद्घाटन 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रस्तावित प्रगति यात्रा के दौरान किया जाएगा। इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। यह बृहद आश्रय गृह न केवल मुजफ्फरपुर, बल्कि तिरहुत मंडल के सभी जिलों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। इस आश्रय गृह में बाल गृह और बालिका गृह में बच्चे निवास करेंगे।

जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने जानकारी दी कि वृहद आश्रय गृह का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। यह आश्रय गृह मुख्यतः बालक और बालिका गृह के बच्चों के लिए बनाया गया है। इसके अतिरिक्त, दोनों गृहों के अधीक्षकों और कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था भी की गई है। मुजफ्फरपुर जिले के लड़के-लड़कियों के साथ-साथ तिरहुत प्रमंडल के आसपास के जिलों के लड़के-लड़कियां भी इस आश्रय गृह में निवास करेंगे। वृहद आश्रय गृह में सौर ऊर्जा से चलने वाली लाइटों की भी स्थापना की जा रही है।

सरकार ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड से सीख लेते हुए तीन वर्ष पूर्व जिलों में बड़े आश्रय स्थलों के निर्माण का निर्णय लिया था। अब जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी होम्स एक ही छत के नीचे समाहित होंगे। नए सिरे से बड़े आश्रय गृह का निर्माण किया गया है। पहले चरण में राज्य के 12 जिलों में इसके निर्माण का निर्णय लिया गया था, जिसमें मुजफ्फरपुर का आश्रय गृह भी शामिल है। बिहार के 12 जिलों में शेल्टर होम बनाने का निर्णय लिया गया है, जिनमें मुजफ्फरपुर के साथ-साथ पूर्णिया, पटना, सीवान, वैशाली, गोपालगंज, बक्सर, गया, भागलपुर, भोजपुर, शिवहर और पश्चिम चंपारण शामिल हैं। समाज कल्याण विभाग के अनुसार, इसके निर्माण के बाद सभी पुराने गृह बंद कर दिए जाएंगे और सभी बच्चों को यहीं रखा जाएगा। इसके अलावा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां कई अन्य योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

Editor's Picks