Bihar News : बिहार के लखीसराय जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी एक बड़ा मुद्दा बन गया है। कांग्रेस नेता गोरखनाथ ने अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग बिहार को एक पत्र लिखकर जिले के बड़हिया प्रखंड स्थित रेफरल अस्पताल में चिकित्सकों की कमी और एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था न होने के मुद्दे को उठाया है।
उन्होंने बताया कि यह अस्पताल मात्र दो चिकित्सकों के सहारे चल रहा है, जिसमें से एक चिकित्सक ही उपस्थित रहते हैं। इसके अलावा, अस्पताल में एम्बुलेंस की व्यवस्था भी कमजोर है, जिससे मरीजों को इलाज के लिए दूसरे शहरों में जाना पड़ता है।
गोरखनाथ ने यह भी बताया कि हाल में एक व्यक्ति की रेल दुर्घटना में पैर कट जाने के बाद उन्हें बड़हिया रेफरल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें सामान्य चिकित्सा की व्यवस्था नहीं की गई और न ही रेफर करने के बाद एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
उन्होंने अनुरोध किया है कि बड़हिया रेफरल अस्पताल में तीन वर्षों से अधिक समय से पदस्थापित चिकित्सकों और अन्य अधीनस्थ कर्मियों को स्थानांतरित किया जाए और स्वीकृत बल के अनुरूप चिकित्सकों और अन्य कर्मियों को पदस्थापित किया जाए। साथ ही, एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए जाएं।