बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

JDU in Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में छह विधानसभा सीटों पर उतरने की तैयारी में जदयू, बिहार के बाहर सीएम नीतीश करेंगे बड़ा खेला

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जदयू की ओर से छह विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी है. इसे लेकर भाजपा के साथ पार्टी की बात हुई है. नीतीश कुमार की पार्टी पूर्वांचल और बिहार बहुल आबादी वाले क्षेत्रों में चुनाव में उतर सकती है.

JDU in Delhi Election
JDU in Delhi Election- फोटो : news4nation

JDU in Delhi Election:  जदयू का विस्तार बिहार के बाहर करने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लक्ष्य में दिल्ली विधानसभा चुनाव बेहद अहम होने जा रहा है. दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा में जदयू छह विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है. इसे लेकर भाजपा के साथ जदयू की बातचीत भी हो रही है. 


दिल्ली विधानसभा चुनाव में बिहार और पूर्वांचल के मतदाताओं की बड़ी संख्या है. दिल्ली चुनाव पर इन मतदाताओं का बड़ा असर पड़ता है. सभी राजनीतिक दल बिहार और पूर्वांचल के मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए कई दांव चलते रहते हैं. 


6 सीटों पर जदयू की नजर

 दिल्ली चुनाव के लिए जदयू की कमान पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा के हाथों में है. ऐसी संभावना है कि जदयू दिल्ली चुनाव में बिहार के ही लोगों को अपना उम्मीदवार बनाएगी. दिल्ली चुनाव 2025 में जदयू की नजर जिन 6 सीटों पर है उनमें बुराड़ी, किराड़ी, संगम विहार, बदरपुर, ओखला, द्वारका और पालम सीट भी है. इसके अलावे पूर्वी दिल्ली की कुछ सीटों पर भी पार्टी की नजर है. इस पर भाजपा के साथ नाम फाइनल करने के बाद अंतिम निर्णय लिया जायेगा. 


2015 से नहीं मिली जीत 

2020 चुनाव में बीजेपी ने जदयू को दो सीट दिया था. जेडीयू दोनों सीट हार गई. उसके पहले जदयू 2010 में चार सीटों पर चुनाव लड़ा था. जिसमें से तीन सीट जीती थी. 2015 में भी जदयू दिल्ली में चुनाव लड़ी लेकिन एक भी उम्मीदवार जीत नहीं पाया. 

Editor's Picks