NEW DELHI - दिल्ली में एनडीए में जदयू और चिराग की लोजपारा के साथ भाजपा का गठबंधन पक्कार हो गया है। भाजपा दोनों पार्टियों के साथ मिलकर यहां चुनाव लड़ेगी। अब इस पर तीनों पार्टियों के बीच सहमति बन गई है। आज ही इसको लेकर औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।
एक-एक सीट देने पर सहमति
जानकारी के अनुसार भाजपा ने जदयू और लोजपारा के दिल्ली चुनाव में एक एक सीट दिया है। जिसमें जदयू को बुराड़ी सीट और चिराग पासवान की पार्टी को संगम विहार की सीट दी गई है।
बता दें कि दिल्ली में पांच फरवरी को वोटिंग होगी। वहीं आठ फरवरी को काउंटिंग होगी। जिसमें 70 सीटों वाले विधानसभा के लिए भाजपा ने पहले ही 65 से ज्यादा उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।