Bihar News : आईपीएस अधिकारी विकास वैभव की पहल लेट्स इंस्पायर बिहार के तहत 'बिहार @ 2047 विजन काॅन्क्लेव' (सीजन 2)' का आयोजन 22 दिसम्बर को दिल्ली में किया जा रहा है. दिल्ली के भारत मंडपम में रविवार 22 दिसंबर, 2024 को 9 बजे पूर्वाह्न से 'बिहार @ 2047 विजन काॅन्क्लेव' (सीजन 2) का आयोजन होगा.
इसमें विकास वैभव सभी के साथ संवाद करेंगे. वहीं इस आयोजन की सफलता हेतु LetsInspireBihar अभियान के दूरगामी लक्ष्यों की समीक्षा हेतु विकास वैभव 13 दिसम्बर से दिल्ली में उपस्थित रहेंगे. दिल्ली-एनसीआर में निवास कर रहे मूल बिहारवासियों के लिए अभियान को सशक्त करने का इसे एक ऐतिहासिक अवसर बताया गया है.
बिहार के उज्जवलतम भविष्य निर्माण में योगदान करने और विकसित भारत अभियान के तहत विकसित बिहार @2047 कार्यक्रम में शामिल होने का रजिस्ट्रेशन लिंक docs.google.com/forms/d/1VUYKRqaaCvhLwMCEXhprQ_rQZLs0JfM_WhYirsiIEA8/edit?usp=sharing_eil&ts=66d27ee4… है .