PATNA - पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंति पर आज पूरे देश में उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। बिहार में कई अटल जी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वहीं बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए 20 साल पहले बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन को याद किया। इस दौरान उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को अटल जी को सबसे करीबी लोगों में बताया।
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि 2005 में अटल जी ने उन्हें बिहार में जंगलराज से मुक्ति दिलाने और सुशासन स्थापित करने के लिए भेजा था। इस दौरान जंगलराज फैलानेवाले लोगों ने यहां अराजकता फैलाने की कोशिश की, लेकिन नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व ने उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया। नीतीश कुमार ने बिहार से जंगलराज और अपहरण के उद्योग को जड़ से खत्म कर दिया।
बिहार में अब जंगलराज वाले को बिहार के लोग फिर से मौका नहीं देंगे। बिहार में अटल जी की सोचवाली सरकार आगे भी बनी रहेगी।