Bihar Politics: बिहार में डीके बॉस की सरकार चल रही है ये कहना है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का। तेजस्वी के इस दावे से सियासी हलचल तेज है। वहीं एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष ने इस बात को जोड़ दिया है। दरअसल, कार्यकर्ता सह संवाद यात्रा के तहत तेजस्वी आज बगहा पहुंचे। जहां उन्होंने सीएम नीतीश पर जोरदार हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि सीएम नीतीश टायर्ड हो गए हैं और रिटायर्ड अफसर सरकार को चला रहे हैं। साथ ही तेजस्वी ने ये भी कहा है कि वो जल्द ही डीके बॉस का खुलासा करेंगे। प्रदेश में डीके बॉस की सरकार है।
डीके बॉस की सरकार
तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बिहार में डीके बॉस की सरकार है। राज्य में डीके टैक्स वसूली जा रही है। ब्लॉक, थाना में जितना भ्रष्टाचार है उनका बेनिफिशरी जो है वो डीके ही है। बिहार में डीके टैक्स का इस हिसाब से बोलबाला है कि आप सुपर सीएम कह सकते हैं यानी डीके बॉस की सरकार है। खौफ बहुत ज्यादा है लोगों में और डीके टैक्स वसूली हद से ज्यादा हो चला है।
डीके बॉस का खुलासा करेंगे तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि आने वाले समय में हमलोग ये भी बताएंगे कि डीके बॉस कौन है? डीके टैक्स की कैसे वसूली ली जाती है ? क्या क्या कारनामे रह चुके हैं, आने वाले में इन सारी बातों का जिक्र हम करेंगे। तेजस्वी के इस दावे से बिहार की सियासत गरमा गई है। बीते दिन भी तेजस्वी ने दावा किया था कि बिहार में डीके टैक्स की वसूली की जाती है।
टायर्ड नीतीश की सरकार चला रहे रिटायर्ड अफसर
तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से बिहार नहीं चल पा रहा है। राज्य में प्रशासनिक अराजकता पूरी तरह फैल चुकी है। जो महत्वपूर्ण पद हैं चाहे बीजेपी हो या फिर खुद चीफ सेक्रेटरी ही क्यो ना हो उनको पद पर सिर्फ सजाने के लिए रखा गया है। सीएम नीतीश कहीं जाते हैं तो उनको लेकर नहीं जाया जाता है। नीतीश कुमार पूरी तरह टायर्ड हो चुके हैं और रिटायर्ड अधिकारी जो है असली में कुछ ग्रुप है वहीं लोग बिहार चला रहे हैं और नीतीश कुमार का चेहरा लगा हुआ है। तेजस्वी ने कहा कि 90% अधिकारी जो परफॉर्मर हैं जो मेहनती हैं जो काम करने वाला है उनको सेट कर दिया जाता है, जगह दे दी जाती है।
अपनी पैर पर कुल्हाड़ी नहीं मारेंगे
वहीं एनडीए नेताओं की यात्रा को लेकर तेजस्वी ने कहा कि हमलोग रोजगार का मेला लगा रहे हैं और वो लोग अपना मेला लगा रहे हैं। उनको बिहार की चिंता थोड़े है। तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश के साथ आने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सीएम नीतीस के साथ जाकर वो खुद अपने पैर पर कुल्हाड़ी नहीं मारेंगे।
पटना से रंजन की रिपोर्ट