BIHAR POLITICS - राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस की बैठक, लालू प्रसाद से मुलाकात को लेकर अखिलेश सिंह ने तोड़ी चुप्पी

BIHAR POLITICS - राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के साथ पार्टी के सांसद और विधायक मौजूद रहे। बैठक में पार्टी नेताओं को उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई।

BIHAR POLITICS - राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर प्रदेश का

PATNA - लोकसभा नें विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बिहार आगमन को लेकर कांग्रेस पार्टी ने की विधायक और सांसदों के साथ बैठक की है। इस बैठक में खुद प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह मौजूद रहे। जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के आगमन को लेकर सभी को   स्वागत के लिए काम सौंप दिया गया है। 

वहीं लालू यादव से मुलाकात को लेकर कहा कि अभी उनको इस बात की जानकारी नहीं है। अखिलेश सिंह का बयान इस बात के लिए भी महत्वपूर्ण है क्योकि हाल के दिनों में कांग्रेस और राजद के बीच दूरियां बढ़ी है।

18 जनवरी को आएंगे पटना

राहुल गांधी के आगमन को लेकर शकील अहमद खान ने कहा कि राहुल गांधी 18 जनवरी को आ रहे हैं इसको लेकर तैयारी हो रही हैं एक सामाजिक संस्थाओं का और दूसरा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन है। एक जगह तो कार्यक्रम हैं ही दूसरा सदाकत आश्रम में कार्यकर्ताओं का जुटान होगा।

Nsmch

वहीं अमित शाह के द्वारा इंडिया गठबंधन को लेकर दिए बयान पर कहा कि जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर बोला उस पर ही जवाब दे तो हालत खराब हो जाएगी। इंडिया गठबंधन का निर्माण ही गोडसे वादी ताकतों को रोकना और गांधी वादी ताकत को मजबूत करना। वही दिल्ली में अलग अलग चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि असल बात ये हैं कि इंडिया गठबंधन की सोच क्या है।

रिपोर्ट - नरोत्तम कुमार